Stomach Irritation: अगर पेट में हो रही जलन तो ऐसे करें उपचार... घर में मौजूद इन...

Stomach Irritation: अगर पेट में हो रही जलन तो ऐसे करें उपचार… घर में मौजूद इन…

Stomach Irritation, If there is a burning sensation in the stomach then do treatment like this, present in the house,

Stomach Irritation

अग्नि विकार के उपचार

Stomach Irritation: रजः प्रवर्तिनी बटी रोगी को एक गोली सुबह, एक गोली शाम, एक गोली दोपहर को से देने से कुछ ही दिनों में लाभ होने लगता है। अनुपान के लिए इंद्रायन मूल, अमलतास का गूदा, सौंफ के पौधे की जड़ और काले तिल दो-दो भाग, गाजर के बीज, मूली के बीज, ककड़ी के बीज की गिरी, हंसराज बांस की गांठ, कपास मूल-सभी एक-एक भाग लेकर कूट-पीसकर 30 ग्राम मिश्रण को 16 गुना जल में पकाकर क्वाथ (काढ़ा) बनाएं।

चतर्थाश भाग शेष रह जाने पर छानकर तीन बराबर मात्रा में दिन में तीन बार थोड़ा-सा गुड़ मिलाकर सेवन करें। इस अनुपान से रजः प्रवर्तिनी की गोलियां सेवन करने से ऋतुस्राव नियमितहोने लगता है।

एजुआदि बटी

अनार्तव में एलुआदि वटी की तीन गोलियां प्रतिदिन उष्ण जल से लेने पर बहुत लाभ होता है। गोलियों के बीच तीन-तीन घंटे का अंतराल रखना चाहिए। 

भण्डूर भस्म योग

शारीरिक रूप से निर्बल या रक्ताल्पता के संजीवनी घरेलू उपचार कारण ऋतुस्राव प्रारंभ नहीं हो पाने की अवस्था में 2 मिग्रा मण्डूरभस्म, त्रिफला चूर्ण 4 मिग्रा. ओर मधु मिलाकर जाएगा। 

नष्ट पुष्पान्तक रस

ऋतुस्राव के प्रारम्भ होने व किसी कारण से बन्द होने की स्थिति में बहुत गुणकारी औषधि है। प्रतिदिन तीन गोलियां गर्म जल से सेवन करने पर शीघ्र ही अनार्तव नष्ट होता है। 

बंगभस्म योग

डिम्बोकोष की क्षीणता होने पर बंगभस्म का योग बहुत लाभ पहुंचाता है। एक मिग्रा. बंगभस्म में 1 मिग्रा. एलुआ मिलाकर घोटकर मिश्रण बनाएं। प्रतिदिन तीन बार इस योग का सेवन करने से अनार्तव की विकृति नष्ट होती है। 

रजः प्रवर्तक क्वाथ

वायविडंग, भारंगी, इंद्रायण की जड़, बिनौले, सफेद बच, सोयबीन, मूली के बीज-प्रत्येक 3-3 ग्राम, पीपल, मरिच, सोंठ–एक-एक ग्राम, पुराना गुड़ 25 ग्राम और काले तिल 20 ग्राम लेकर कूट-पीसकर 200 ग्राम जल में क्वाथ बनाएं। 50 ग्राम शेष रह जाने पर छानकर सुबह और रात में इस्तेमाल करने ऋतुस्राव प्रारंभ हो जाता है। 

यह उपाय इंटरनेट के माध्यम से संकलित हैं कृपया अपने डॉक्टर से परामर्श करके ही उपाय करें ।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *