Stock Market: शेयर बाजार को रुझान रास नहीं आ रहा ट्रेंड! अडानी गु्रप के शेयरों में झटका; इन शेयरों में भारी गिरावट…

lok sabha election 2024 result
-मतगणना के शुरुआती रुझान से शेयर बाजार में कोई दिलचस्पी नहीं
मुंबई। stock market: मतगणना के शुरुआती रुझान से शेयर बाजार में कोई दिलचस्पी नहीं दिख रही है। बाजार बड़ी गिरावट के साथ खुला। सबसे ज्यादा गिरावट अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में देखने को मिल रही है। बाजार में कल जितनी तेजी में था आज उतनी ही गिरावट देखने को मिल रही है।
सुबह 9.30 बजे निफ्टी में करीब 600 अंकों की गिरावट देखी गई थी। जहां बैंक निफ्टी में 1,500 अंकों की भारी गिरावट देखी गई, वहीं सरकारी कंपनियों के शेयरों (stock market) में यह गिरावट सबसे बड़ी रही। शेयर की बात करें तो अगर नतीजे एग्जिट पोल के मुताबिक नहीं रहे तो बाजार में हल्की गिरावट की संभावना है। निफ्टी, बैंक निफ्टी में 3 फीसदी तक की गिरावट आई।
सबसे ज्यादा मार अडानी गु्रप पर पड़ी है
अडानी गु्रप की सभी कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है। अदानी पोट्र्स के शेयर 9 फीसदी, अदानी पावर के 10 फीसदी, अंबुजा सीमेंट के 10 फीसदी, अदानी एंटरप्राइजेज के शेयर 10 फीसदी तक गिरे। एलआईसी में 10 फीसदी, एचएएल में 10 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। रिलायंस में 4.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।
(नोट- इसमें शेयर प्रदर्शन के बारे में जानकारी है। यह कोई निवेश सलाह नहीं है। किसी भी तरह का निवेश करने से पहले इस क्षेत्र के जानकार या विशेषज्ञ से सलाह लेना जरूरी है।)