Stock Market News : आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स का IPO 23 सितंबर से खुलेगा, जानें प्राइस बैंड और डिटेल

Stock Market News
Stock Market News : ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स लिमिटेड, जो आनंद राठी ग्रुप का हिस्सा है, अपना पहला पब्लिक इश्यू (IPO) लेकर आ रही है। कंपनी ने इस IPO के लिए 393 से 414 प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। यह इश्यू 23 से 25 सितंबर 2025 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा।
कितना जुटाएगी कंपनी?
यह IPO पूरी तरह से 745 करोड़ का फ्रेश इश्यू है। इसमें कोई ऑफर-फॉर-सेल (OFS) शामिल नहीं है। जुटाई गई राशि में से लगभग 550 करोड़ कंपनी की दीर्घकालिक वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने के लिए इस्तेमाल होंगे, जबकि बाकी फंड सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों में लगाया जाएगा।
कंपनी का परिचय और नेटवर्क
आनंद राठी ब्रांड के तहत कंपनी ब्रोकिंग, मार्जिन ट्रेडिंग और विभिन्न वित्तीय उत्पादों की सेवाएं (Stock Market News) देती है। इसका ग्राहक आधार बेहद विविध है, जिसमें खुदरा निवेशक, HNIs (हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स) और संस्थागत निवेशक शामिल हैं।
मार्च 2025 तक कंपनी का नेटवर्क पूरे देश में फैला हुआ था—
54 शहरों में 90 शाखाएं
290 शहरों में 1,125 अधिकृत प्रतिनिधि
यह मल्टी-चैनल स्ट्रक्चर कंपनी को टियर-1 से लेकर टियर-3 और ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचने में सक्षम बनाता है।
वित्तीय प्रदर्शन
कंपनी ने बीते कुछ वर्षों में मजबूत प्रदर्शन दिखाया है।
FY2023 में ऑपरेशनल आय 467.83 करोड़ थी, जो FY2025 में बढ़कर 845.70 करोड़ हो गई। CAGR लगभग 34.45%।
नेट प्रॉफिट FY2023 के 37.75 करोड़ से FY2025 में बढ़कर 103.61 करोड़ हुआ। CAGR (Stock Market News) लगभग 65.68%।
आरक्षण और लॉट साइज
इस IPO में निवेशकों के लिए शेयर रिजर्वेशन इस प्रकार है—
50% योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए
35% खुदरा निवेशकों के लिए
15% गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए
खुदरा निवेशक 36 शेयरों का एक लॉट खरीद सकते हैं और इसके मल्टीपल में आवेदन (Stock Market News) कर सकते हैं।
इस IPO के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स (BRLMs) हैं:
Nuvama Wealth Management
DAM Capital Advisors
Anand Rathi Advisors