शेयर बाजार में भूचाल, सेंसेक्स 49 हजार अंक से नीचे, निफ्टी भी 325अंक टूटा |

शेयर बाजार में भूचाल, सेंसेक्स 49 हजार अंक से नीचे, निफ्टी भी 325अंक टूटा

stock exchange, Earthquake in stock market, Sensex below 49 thousand points, Nifty also breaks 325 points,

stock exchange

मुंबई । stock exchange: देश में एक दिन में एक लाख से अधिक कोरोना संक्रमित पाए जाने से फिर से कई तरह की पाबंदियां लगाए जाने की आशंका में आज शेयर बाजार में भूचाल आ गया, जिससे दोनों प्रमुख सूचकांकों में सवा दो फ़ीसदी से अधिक की गिरावट देखी गई।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (stock exchange) शुरुआती कारोबार में नौ अंकों की मामूली गिरावट लेकर 50020.91अंक पर खुला, लेकिन देखते ही देखते यह करीब 15 सौ अंकों की गिरावट लेकर 48638 .62 अंक पर आ गया।

शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स 50028.67 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा, लेकिन इसके बाद बिकवाली शुरू होने से यह 48638.62 अंक तक लुढ़क गया। अभी सेंसेक्स 2.37 प्रतिशत अर्थात 1188.05 अंक टूट कर 4884 1.78 अंक पर कारोबार कर रहा है।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (stock exchange) का निफ्टी भी 30 अंकों की गिरावट लेकर 14837.70 अंक पर खुला। खुलते ही यह 14849.85 अंक के उच्चतम स्तर तक गया लेकिन इसके बाद शुरू हुई बिकवाली के दबाव में 14479.30 अंक के निचले स्तर तक उतर गया। अभी यह 323.10 अंक अर्थात 2.17 फ़ीसदी टूट कर 14544. 25 पर कारोबार कर रहा है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *