Steve smith बोले- टी-20 विश्व कप टला तो आईपीएल में खेलूंगा

Steve smith बोले- टी-20 विश्व कप टला तो आईपीएल में खेलूंगा

Steve smith, October-November, this year, T-20, World Cup, IPL,

Steve smith

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve smith) ने कहा है कि अगर इस वर्ष अक्टूबर-नवम्बर (October-November this year) में होने वाला टी-20 विश्व कप (T-20 World Cup) टलता है तो वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलेंगे।

कोरोना के बाद बल्ला पकड़ा है

स्मिथ (Steve smith) ने सोमवार को यहां कहा, वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के शुरू होने के बाद मैंने अब बल्ला पकड़ा है। मैंने कुछ समय के लिए सब छोड़ दिया था जो आम तौर पर नहीं करता हूं। पिछले दो महीने के ब्रेक के बावजूद मुझे लगता है मैं अच्छी लय में हूं।

इसे भी देखें – नवप्रदेश टीवी से बोले सीएम भूपेश-हमारा मैनेजमेंट बेहतर, आगे भी रखेंगे ध्यान

https://youtu.be/Iy7ml8DycCk

टी-20 विश्व कप में जरूर खेलूंगा

(Steve smith) उन्होंने टी-20 विश्व कप के आयोजन को लेकर कहा, मैं किसी टी-20 लीग में भाग लेने से ज्यादा टी-20 विश्व कप में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना पसंद करूंगा। लेकिन यदि टी-20 विश्व कप कोरोना वायरस के कारण बनी स्थिति के चलते टलता है तो वह आईपीएल में अपनी राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलना पसंद करेंगे।

आईपीएल होता है तो उसमें जरूर खेलूंगा

स्मिथ (Steve smith) ने कहा, जब आप किसी विश्व कप में अपने देश के लिए खेल रहे होते हैं तो उसमे वनडे या टी-20 क्रिकेट के शीर्ष मुकाबले होते हैं। मैं निश्चित तौर पर विश्व कप में खेलना चाहूंगा लेकिन अगर वो नहीं होता है और आईपीएल होता है तो उसमें जरूर खेलूंगा।

आईपीएल (IPL) शानदार घरेलू टूर्नामेंट है। यह हालांकि हमारे हाथ में नहीं है। खिलाड़ी वही कर रहे हैं जो उनसे करने के लिए कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *