राज्य की औसत पॉजिटिविटी दर 0.11फीसद,वैक्सीनेशन की बढ़ी रफ़्तार
CG Corona Report : 15 जिलों में एक भी कोरोना मरीज नहीं
रायपुर/नवप्रदेश। CG Corona Report : छत्तीसगढ़ के 15 जिलों में बीते 24 घंटों में कोरोना का एक भी नया मरीज नहीं मिला है। इस दिन प्रदेश भर में हुए 23 हजार 050 सैंपलों की जांच में 26 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए।
कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने और रोज कम संख्या में नए मरीज मिलने के कारण कोविड-19 के सक्रिय मामले तेजी से घट रहे हैं। प्रदेश में अभी सक्रिय मरीजों की संख्या 283 है। राज्य में औसत पॉजिटिविटी दर 0.11 प्रतिशत है।
बीते 24 घंटों (CG Corona Report) में बालोद, कबीरधाम, धमतरी, बलौदाबाजार-भाटापारा, महासमुंद, रायगढ़, कोरबा, मुंगेली, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सरगुजा, कोरिया, बस्तर, कांकेर, नारायणपुर और बीजापुर जिले में कोरोना संक्रमण का एक भी मामला नहीं आया है।
वैक्सीनेशन में आई तेजी
कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश में (CG Corona Report) अब तक 1 करोड़ 86 लाख 62 हजार 548 टीके लगाए गए हैं। प्रदेश के 1 करोड़ 35 लाख 44 हजार 403 लोगों को पहला टीका और 51 लाख 18 हजार 145 को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं। प्रदेश में 45 वर्ष से अधिक के 83 प्रतिशत और 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 57 प्रतिशत नागरिक कोरोना से बचाव का पहला टीका लगवा चुके हैं। वहीं 45 वर्ष से अधिक के 49 प्रतिशत तथा 18 से 44 आयु वर्ग के 25 प्रतिशत लोग दोनों टीके लगवा चुके हैं।
प्रदेश में 3 लाख 10 हजार 235 स्वास्थ्य कर्मियों, 3 लाख 18 हजार 131 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 57 लाख 42 हजार 238 और 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 71 लाख 73 हजार 799 नागरिकों को कोरोना से बचाव का पहला टीका लगाया जा चुका है। वहीं 2 लाख 60 हजार 391 स्वास्थ्य कर्मियों, 2 लाख 50 हजार 483 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 28 लाख 32 हजार 922 तथा 18 से 44 आयु वर्ग के 17 लाख 74 हजार 349 लोगों को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं।