State Power : बिजली बिल जमा नहीं करने वाले हो जाएं सावधान...एक ही दिन में वसूले 1 करोड़ से अधिक राशि

State Power : बिजली बिल जमा नहीं करने वाले हो जाएं सावधान…एक ही दिन में वसूले 1 करोड़ से अधिक राशि

State Power: Those who do not deposit electricity bills should be careful… more than 1 crore amount recovered in a single day

State Power

दुर्ग/नवप्रदेश। State Power : छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड दुर्ग क्षेत्र में बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले बकायेदार उपभोक्ताओं के लिए व्यापक स्तर पर बकाया वसूली अभियान चला रही है। इसी कड़ी में विभाग ने एक दिन में एक करोड़ से अधिक राशि की वसूली की है।

223 बकायदारों की काटी गई बिजली

इसी कड़ी में दुर्ग एवं भिलाई (State Power) ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत मास डिस्कनेक्शन अभियान के दौरान एक ही दिन में 222 बकायेदार उपभोक्ताओं से 01 करोड़ 49 हजार रुपए की वसूली की गई। समझाने के बाद भी बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले 223 बकायेदारों की बिजली लाइन काट दी गई।

छत्तीसगढ़ में इन दिनों बिजली विभाग उपभोक्ताओं से बिजली बिल वसूली का अभियान चला रही है। जिन उपभोक्ताओं ने बिजली बिल जमा नहीं किया है। उनके बिजली का कनेक्शन भी काटा जा रहा है। जो उपभोक्ता समय पर बिजली बिल जमा नहीं किए हैं। उन पर पेनल्टी लगाकर बिजली बिल का भुगतान कराया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के दुर्ग संभाग में लगातार बिजली विभाग इस अभियान को जारी रखा है।

इन इलाकों में की गई कार्रवाई

बता दें कि विभागीय संचारण-संधारण संभाग दुर्ग एवं संचारण-संधारण संभाग भिलाई के अंतर्गत अंडा, बघेरा, ननकट्ठी, धमधा, गुण्डरदेही, नगपुरा, ऊतई, कुम्हारी, अहिवारा एवं जामुल वितरण केंद्र में विद्युत विच्छेदन एवं बकाया वसूली के लिए सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता एवं लाइन स्टॉफ की टीम गठित कर एकदिवसीय विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान संचारण-संधारण संभाग दुर्ग के अंतर्गत दुर्ग ग्रामीण एक सबडिविजन के 24 बकायेदार उपभोक्ताओं की बिजली लाइन काटी गई एवं 37 बकायेदारों से 17 लाख 09 हजार रुपए की वसूली की गई।

इसी तरह गुण्डरदेही सबडिविजन के 05 बकायेदारों से 01 लाख 65 हजार रुपए की वसूली की गई एवं बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले 12 बकायेदारों की लाइन काटी गई। धमधा सबडिविजन के अंतर्गत 11 उपभोक्ताओं की लाइन काटी गई एवं 17 बकायेदारों से 09 लाख 79 हजार रुपए की वसूली की गई। बघेरा सबडिविजन के अंतर्गत 42 बकायेदारों से 10 लाख 73 हजार रुपए की वसूली की गई और 20 बकायेदारों के कनेक्शन काट दिए गए। विभागीय संचारण-संधारण संभाग भिलाई के अतंर्गत सबडिविजन कुम्हारी के 71 उपभोक्ताओं की लाइन काटी गई एवं 57 बकायेदार उपभोक्ताओं से 39 लाख 17 हजार रुपए की वसूली की गई। ऊतई सबडिविजन के 64 बकायेदारों से 22 लाख 06 हजार रुपए की वसूली की गई एवं 85 बकायेदार उपभोक्ताओं की लाइन काटी गई।

बार-बार ध्यान आकृष्ट कराया

अधीक्षण अभियंता ए.के.गौराहा ने बताया कि विद्युत कंपनी द्वारा बकायेदार उपभोक्ताओं पर की जा रही कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में गैर घरेलू एवं औद्योगिक कनेक्शनों के बकायेदारों के साथ ही घरेलू श्रेणी के बकायेदारों पर कनेक्शन काटने एवं बकाया वसूली की कार्रवाई की जा रही है। गौराहा ने बताया कि बिजली बिल देयकों के भुगतान में विलंब होने पर उपभोक्ताओं को बार-बार ध्यान आकृष्ट कराया जा रहा है।

जिससे वे देयक समय पर जमा (State Power) कर दें। मैदानी अधिकारी एवं उनकी टीम बकायेदार उपभोक्ताओं के पास स्वयं पहुंचकर उनसे बिजली बिल जमा करने का अनुरोध कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के मुख्य अभियंता एम.जामुलकर ने उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि समय पर बिजली बिल का भुगतान करें एवं बिजली काटने और अतिरिक्त भुगतान से बचें और नियत समय पर बिजली बिल जमा कर शासन द्वारा बिजली बिल में दी जा रही छूट का भी लाभ उठाएं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *