मंत्रालय और सभी विभागाध्यक्ष कार्यालय 22 से 28 जुलाई तक रहेंगे बंद |

मंत्रालय और सभी विभागाध्यक्ष कार्यालय 22 से 28 जुलाई तक रहेंगे बंद

Breaking: Soni, the famous personal secretary of the Education Minister, was removed, he got a new responsibility...

PS Removed

-सभी अधिकारी-कर्मचारी घर से करेंगे कार्य

रायपुर। राज्य शासन (State government) ने मंत्रालय के विभागों (Ministry Departments) के संचालन के संबंध में पूर्व में जारी आदेश में आंशिक संशोधन किया (Partially modified) है। मंत्रालय और विभागाध्यक्ष कार्यालयों का संचालन 22 जुलाई से 28 जुलाई 2020 तक की अवधि में नहीं किया जाएगा।

सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय महानदी भवन द्वारा इस आशय का आदेश सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव (मंत्रालय) और सभी विभागाध्यक्ष को जारी किया गया है। जिसके तहत यह निर्देश नवा रायपुर, अटलनगर स्थित विभागाध्यक्ष कार्यालयों एवं रायपुर में स्थित विभागाध्यक्ष कार्यालयों पर भी लागू होगा।

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश में निर्देशित किया गया है कि मंत्रालय एवं विभागाध्यक्षों के कार्यालय के समस्त अधिकारी-कर्मचारी घर से शासकीय कार्य संपादित (वर्क फ्राम होम) करेंगे एवं सदैव मोबाईल/टेलीफोन एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से संपर्क में बने रहेंगे।

आवश्यकता होने की स्थिति होने पर उन्हें कार्य पर उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया जाएगा। साथ ही आवश्यक नस्तियों और डाक के लाने-ले जाने एवं संचालन हेतु व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश है। शेष निर्देश यथावत लागू रहेंगे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *