वन विभाग में 58 अफसरों का तबादला, वनोपज संघ संजय संभालेंगे

 वन विभाग में 58 अफसरों का तबादला, वनोपज संघ संजय संभालेंगे

state government, ifs transfer,

cg forest

नवप्रदेश/रायपुर। राज्य सरकार (state government) ने बड़े पैमाने पर आईएफएस (ifs) अफसरों के तबादले (transfer) किए हैं। लिस्ट में 38 आईएफएस (ifs) अफसरों के नाम शामिल हैं। संजय शुक्ला (sanjay shukla) को लघु वनोपज संघ का अपर प्रबंध संचालक बनाया गया है। सुनील मिश्रा को भू-प्रबंध कार्यालय का अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक बनाया गया है। एसडी बडग़ैय्या सीसीएफ दुर्ग से सीसीसएफ रायपुर बनाया गया है। वहीं 17 डीएफओ (dfo) को भी बदला गया है।

पहली बार वन विभाग में ट्रांसफर (transfer) की ऐसी सूची आयी है, जिसमें शीर्ष अधिकारी से नीचे स्तर के अधिकारियों के तबादले (transfer) किये गये हें। महासमुंद, बस्तर, मुंगेली, कोरबा, गरियाबंद, बलौदाबाजार, मरवाही, सरगुजा, राजनांदगांव सहित कई अन्य वन्य क्षेत्र के को बदला गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *