State Congress Raised The Question : बिलासपुर और राजनांदगांव में बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट पर जताया संदेह
राजनांदगाव मे फार्म 17 c मे दी गयी नंबर एवं चुनाव आयोग द्वारा दी गयी मशीनों के नंबर की शिकायतें शुरू
रायपुर/नवप्रदेश। State Congress Raised The Question : चुनाव आयोग ने चुनाव में प्रयुक्त होने वाली मशीनों के नंबर दिए थे। इसमें बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट शामिल है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि उनके चुनाव क्षेत्र राजनादगांव मतदान के बाद फ़ॉर्म 17सी में जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार बहुत सी मशीनों के नंबर बदल गए हैं। जिन बूथों पर नंबर बदले हैं उससे हज़ारों वोट प्रभावित होते हैं। और भी कई लोकसभा क्षेत्रों में यही शिकायतें मिली हैं। हम राज्य निर्वाचन पदाधिकारी से शिकायत कर रहे हैं। @ECISVEEP को जवाब देना चाहिए कि किन परिस्थितियों में मशीनें बदली गई हैं और चुनाव परिणाम पर होने वाले असर के लिए कौन ज़िम्मेदार होगा?
राजनांदगाव मे फार्म 17 c मे दी गयी नंबर एवं चुनाव आयोग द्वारा दी गयी इवीएम के vvpat के नंबर मे अंतर है। यही स्थिति राजनांदगाव के प्रत्याशी भूपेश बघेल, बिलासपुर के प्रत्याशी देवेंद्र यादव ने की शिकायत। निर्वाचन आयोग द्वारा एक बूथ के लिए बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और VVPAT के अलग- अलग नंबर दिए गए हैं। निर्वाचन आयोग द्वारा राजनांदगाँव लोकसभा के 2329 बूथों में से कई बूथों के पोलिंग मशीन के की ग़लत जानकारी दी गई है। जिसकी एक सूची साझा कर रहा हूँ।
ECI द्वारा दी गई जानकारी में निम्न समस्या है
निर्वाचन आयोग द्वारा दी गई पोलिंग मशीन के बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और VVPAT के नंबर Randomization Report और फॉर्म 17 में अलग अलग हैं। ये नंबर डिटेल्ड कमिशनिंग रिप्लेस्ड रिपोर्ट और मॉक पोल के दौरान निरस्त की गई / नई मशीनों की जानकारी की सूची में भी शामिल नहीं है ।
मॉक पोल के दौरान निरस्त की गई मशीन के नंबर ही चुनाव के बाद दिए गए फॉर्म 17 में लिखे गये हैं । यह स्पष्ट नहीं है कि कौन से मशीन का उपयोग किया गया है । निर्वाचन आयोग द्वारा दी गई पोलिंग मशीन के बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और VVPAT के नंबर में अल्फ़ाबेट की त्रुटि शामिल करने पर अधिक मशीनों के नंबर ग़लत हैं।