प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ने कहा पीएम संसद में नहीं है तो उनका प्रभार…घोटाले के तार जुड़े..
मुंबई। maharashtra vidhansabha winter session: महाराष्ट्र में विधानसभा सत्र के दौरान भाजपा विधायकों ने मुख्यमंत्री के नहीं आने पर उनका प्रभार किसी और को सौंपने की मांग की, इस पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने भाजपा विधायकों को कहा कि पहले आप संसद की जानकारी ले ले और उसके बाद ऐसी मांग करें।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पटोले ने कहा कि संसद सत्र में भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मौजूद नहीं है तो उनका प्रभार भी आपको किसी और नेता को सौंप देना चाहिए। वहीं श्री पटोले ने कहा कि मुख्यमंत्री का स्वास्थ्य ठीक नहीं होने की वजह से वह सत्र (maharashtra vidhansabha winter session) में नहीं आ पाए लेकिन वह सत्र के दौरान सदन में मौजूद रहेंगे।
श्री पटोले ने कहा कि विपक्ष पार्टी भाजपा के पास कुछ कहने के लिए बचा ही नहीं है तो छोटी-छोटी बातों को लेकर राजनीति करने में लगे है। वहीं देखा जाए कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही में मौजूद नहीं है तो इस पर भाजपा विधायकों को मांग करनी चाहिए कि प्रधानमंत्री संसद में मौजूद नहीं है तो उनके प्रभार को और किसी मंत्री को सौप देना चाहिए।
राज्य में भर्ती के मुद्दे पर सदन में बोलते हुए नाना पटोले ने कहा, हमारी मांग है कि पेपरफुटी की घटनाओं पर सदन में चर्चा होनी चाहिए। क्योंकि राज्य के लोगों को पता होना चाहिए कि ये घोटाले कहां से शुरू हुए और कहां तक इसके तार जुड़े हैं।
युवाओं को हो रही असुविधा का समर्थन कोई नहीं कर सकता। लोगों को पता होना चाहिए कि सरकार क्या कार्रवाई कर रही है। नाना पटोले ने यह भी दावा किया कि हमारे पास दस्तावेज हैं कि इस मामले के तार किस हद तक हैं।