State Capital Region Chhattisgarh : राजधानी क्षेत्र बनेगा छत्तीसगढ़ का विकास इंजन…मेट्रो कनेक्टिविटी से लेकर मास्टर प्लान तक तैयार…

State Capital Region Chhattisgarh : राजधानी क्षेत्र बनेगा छत्तीसगढ़ का विकास इंजन…मेट्रो कनेक्टिविटी से लेकर मास्टर प्लान तक तैयार…

State Capital Region Chhattisgarh

State Capital Region Chhattisgarh

State Capital Region Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ अब शहरी विकास के नए युग की ओर बढ़ रहा है। राजधानी रायपुर, दुर्ग-भिलाई और नवा रायपुर अटल नगर को मिलाकर स्टेट कैपिटल रीजन (SCR) के रूप में एक नया विस्तारित शहरी क्षेत्र विकसित किया जाएगा। इस पूरे रीजन को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) की तर्ज पर योजनाबद्ध ढंग से आकार दिया जाएगा — जो न सिर्फ प्रदेश का नक्शा बदलेगा, बल्कि उसे देश की आर्थिक धारा में मजबूती से स्थापित करेगा।

राज्य सरकार की इस रणनीतिक पहल को छत्तीसगढ़ के नए ग्रोथ इंजन के रूप में देखा जा रहा है। विधानसभा से विधेयक पारित होने के साथ ही SCR को संस्थागत रूप मिला है, और इसके तहत योजनाओं का क्रियान्वयन अब पूरी रफ्तार से होगा।

50 लाख आबादी का मास्टर प्लान, राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण लेगा कमान

2031 तक SCR में 50 लाख से अधिक जनसंख्या के रहने की संभावना को देखते हुए राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण (CRDA) का गठन किया जा रहा है। इस प्राधिकरण की कमान सीधे मुख्यमंत्री(State Capital Region Chhattisgarh) के हाथों में होगी, जबकि इसमें नगरीय प्रशासन, पर्यावरण, लोक निर्माण विभाग के मंत्री, मुख्य सचिव, विभागीय सचिव, चार विधायक और निर्वाचित सदस्य भी शामिल रहेंगे।

इसका मुख्य उद्देश्य होगा

भविष्य के अनुरूप भूमि उपयोग सुनिश्चित करना

वातावरण-अनुकूल योजनाबद्ध विकास को अमल में लाना

स्थानीय निकायों, निवेशकों, सरकारी विभागों और हितधारकों के बीच तालमेल

इन्फ्रास्ट्रक्चर और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देना

मेट्रो, मास्टरप्लान और हाई-कनेक्टिविटी – SCR का ट्रांसफॉर्मेशन मॉडल

राज्य बजट 2024-25 में SCR के डीपीआर और प्लानिंग के लिए 5 करोड़ का प्रावधान किया गया है। साथ ही रायपुर से दुर्ग तक मेट्रो कनेक्टिविटी की व्यवहार्यता का सर्वे भी शुरू किया गया है, जिसके लिए अलग से 5 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

यह क्षेत्र राज्य में

हाई-डेन्सिटी ट्रांसपोर्ट नेटवर्क,

स्मार्ट टाउनशिप,

क्लाइमेट-सेंसिटिव प्लानिंग और

नवाचार आधारित विकास मॉडल का प्रतिनिधित्व करेगा।

एक्सिक्यूटिव कमेटी और स्पेशल इंफ्रास्ट्रक्चर फंड बनाए जाएंगे

SCR के लिए एक कार्यकारी समिति गठित की जाएगी, जिसकी अध्यक्षता मुख्य कार्यपालन अधिकारी(State Capital Region Chhattisgarh) करेंगे। इसमें नगरीय योजनाकार, वित्त अधिकारी, पर्यावरण प्रतिनिधि, सभी संबंधित जिलों के कलेक्टर और तकनीकी विशेषज्ञ शामिल रहेंगे। विकास कार्यों के वित्तीय संचालन के लिए राजधानी क्षेत्र विकास निधि और रिवॉल्विंग फंड की व्यवस्था की जा रही है, जिसमें आवश्यकतानुसार स्पेशल सेस लगाने का भी अधिकार प्राधिकरण के पास रहेगा।

असंगठित विस्तार से निकलकर नियोजित विकास की ओर

SCR का उद्देश्य सिर्फ भौगोलिक विस्तार नहीं, बल्कि संतुलित और समावेशी शहरी विकास है जिससे बेहतर नागरिक सुविधाएं, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के अवसर एकसमान रूप से सुनिश्चित हों। राज्य सरकार का यह कदम न केवल शहरीकरण को नई दिशा देगा, बल्कि पूरे प्रदेश को एक समग्र आर्थिक इंजन के रूप में रूपांतरित करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *