आज राज्यपाल से मिलकर प्रदेश सरकार की शिकायत करेगी भाजपा

आज राज्यपाल से मिलकर प्रदेश सरकार की शिकायत करेगी भाजपा

state bjp, delegation, governor anusuiya uike, meeting, state congress government, complaint, navpradesh

chhattisgarh bjp office

रायुपर/नवप्रदेश। प्रदेश भाजपा (state bjp) का एक प्रतिनिधिमंडल (delegation) शनिवार को राज्यपाल अनुसुइया उइके (governor anusuiya uike) से मिलकर (meeting) प्रदेश की कांग्रेस सरकार (state congress government) की शिकायत (complaint) करेगी।

सूत्रों की मानें तो प्रदेश सरकार द्वारा की जा रही एकतरफा कार्रवाइयों की शिकायत भाजपा (bjp) द्वारा की जाएगी। उल्लेखनीय है कि दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की जीत को लेकर भी भाजपा (bjp) सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के आरोप लगाते रही है। इसलिए यह भी माना जा रहा है कि भाजपा का प्रतिनिधिमंडल (delegation) इन बातोंं को भी राज्यपाल (governor) के समक्ष रखेेगा। बताया जा रहा है कि प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विक्रम उसेंडी व नेता प्रतिपक्ष धर्मलाल कौशिक शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed