मंत्री चौबे बोले- कांग्रेस के राम शबरी वाले, भाजपा के राम लिंचिंग के

मंत्री चौबे बोले- कांग्रेस के राम शबरी वाले, भाजपा के राम लिंचिंग के

state, agriculture minister, ravindra choubey, bjp's ram, lynching, fund collection, ram, congress's ram, shabri, ram, navpradesh

agriculture minister ravindra choubey

रायपुर/नवप्रदेश। प्रदेश (state) के कृषि मंत्री (agriculture minister) रवींद्र चौबे (ravindra choubey) ने कहा कि भाजपा के राम (bjp’s ram) लिंचिंग (lynching) व चंदा बटोरने (fund collection) वाले राम (ram) है, जबकि कांग्रेस के राम (congress’s ram) शबरी (shabri), निषाद व वनवासी के राम (ram) हैं।

दरअसल प्रदेश की राजधानी रायपुर (raipur) में सरकार द्वारा आयोजित किए जा रहे रामलीला (ramleela) के मंचन (staging) को लेकर कांग्रेस व भाजपा में जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। भाजपा इस आयोजन को लेकर कांग्रेस सरकार पर आरोप लगा चुकी है कि आजादी के 70 साल से ज्यादा बीत जाने के बाद अब जाकर कांग्रेस को राम की याद आई है।

वहीं इस आयोजन को लेकर शुक्रवार को प्रदेश के कृषि मंत्री (agriculture minister) रवींद्र चौबे (ravindra choubey) ने कहा कि भाजपा व कांग्रेस के राम में अंतर (difference between the ram of bjp and congress) है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राम शबरी, निषाद व वनवासी के राम है, जबकि भाजपा के राम लिंचिंग व चंदा बटोरने वाले राम है। चौबे ने यह भी कहा कि देश की संस्कृति में रामलीला बसी है इसलिए सरकार रामलीला का मंचन करा रही है। अब चौबे के इस बयान पर राम के नाम एक बार फिर नया सियासी विवाद खड़ा हो गया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *