ज़रूरतमंद और नि:शक्तजनों को प्रशासन पहुँचा रहा राशन

ज़रूरतमंद और नि:शक्तजनों को प्रशासन पहुँचा रहा राशन

State administration, Bastar as instructed, Collector, Dr. Ayyaz Tamboli,

Bastar CORONa

बस्तर के ग्रामीण अंचलों में सोशल डिस्टेनसिंग के साथ जरूरतमंदो एवं निःशक्तजनों को दाल, चावल ओर सब्जी का वितरण

रायपुर । राज्यशासन (State administration) के निर्देशानुसार बस्तर ( Bastar as instructed ) कलेक्टर डाॅ. अय्याज तम्बोली (Collector Dr. Ayyaz Tamboli) के मार्गनिर्देशन में जिले के ग्राम पंचायतों में सरपंच, उपसरंपच, ग्राम पंचायत सचिवों, रोजगार सहायक और मितानिन के द्वारा गाँव के जरूरतमंदो एवं निःशक्तजनों के लिए दाल, चावल, सब्जी आदि का वितरण किया जा रहा है।

​​​​​​खाद्यान्न सामग्री के वितरण के समय ग्रामीणों के मध्य सामान्य दूरी बनाकर ही सामग्री का वितरण किया जा रहा है। जिले के ग्राम पंचायत मांदर, बडाजी, मटनार, सुआचोंडा, ढोंढरेपाल, नेंगानार सहित अन्य ग्रामों में भी इस प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराकर लोगो को राहत पहुचाई जा रही है।

You may have missed