Start Love Story In Traffic :  ट्रैफिक में फसे शख्स को हुआ लड़की से प्यार, और फिर शुरू हो गई लवस्टोरी...

Start Love Story In Traffic :  ट्रैफिक में फसे शख्स को हुआ लड़की से प्यार, और फिर शुरू हो गई लवस्टोरी…

Start Love Story In Traffic,

बैंगलुरू, नवप्रदेश। सोशल मीडिया पर एक लव स्टोरी लोगों की खूब अटेंशन बटोर रही है. इस कहानी के बारे में जानकर आपको भी ये किसी मूवी की स्क्रिप्ट लग सकती है.

लेकिन ये कहानी सच्ची है. इस लव स्टोरी के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक पोस्ट किया गया था. ये लव स्टोरी आपको भी सरप्राइज करके रख सकती है. बेंगलुरु के ट्रैफिक का जिक्र अक्सर स्टैंडअप कॉमेडी में होता रहता है. लेकिन यही ट्रैफिक (Traffic) किसी का लाइफ चेंजिंग मोमेंट भी हो सकता है ये किसी ने सोचा भी नहीं होगा.

दरअसल इस कपल (Couple) के बीच पहले से ही दोस्ती थी. लेकिन कभी भी प्यार जैसी फीलिंग के बारे में इन्होंने सोचा ही नहीं. जब लड़का एक दिन अपनी दोस्त को छोड़ने जा रहा था तभी निर्माणाधीन एजीपुरा फ्लाईओवर (Ejipura Flyover) की वजह से ये दोनों ट्रैफिक जाम में फंस गए.

जाम में फंसे रहने की वजह से दोनों को भूख लगी और दोनों ने उस दिन साथ डिनर (Dinner) किया. यहीं से कपल की लव स्टोरी की शुरुआत हुई और दोनों ने एक दूसरे को 3 साल तक डेट करने के बाद शादी कर ली.

अब इस कपल की शादी (Marriage) को 2 साल हो चुके हैं लेकिन एजीपुरा फ्लाईओवर अभी भी अंडर कंस्ट्रक्शन है. लोगों को इस जोड़े की लव स्टोरी काफी पसंद आ रही है. बहुत से लोग (Social Media Users) तो इस बात पर यकीन ही नहीं कर पा रहे हैं कि बेंगलुरु ट्रैफिक से किसी का भला भी हो सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *