Start Helpdesk : छत्तीसगढ़ ने दिल्ली में शुरू किया हेल्पडेस्क, गणेश मिश्रा बने संपर्क अधिकारी

Start Helpdesk : छत्तीसगढ़ ने दिल्ली में शुरू किया हेल्पडेस्क, गणेश मिश्रा बने संपर्क अधिकारी

Start Helpdesk: Chhattisgarh started helpdesk in Delhi, Ganesh Mishra became the liaison officer

Start Helpdesk

रायपुर/नवप्रदेश। Start Helpdesk : प्रदेश का मुखिया CM भूपेश बघेल ने संवेदनशील पहल करते हुए युद्ध के कगार पर खड़े यूक्रेन में फंसे छत्तीसगढ़ के छात्रों और लोगों की मदद के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर राज्य सरकार ने नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ भवन में यूक्रेन मामलों के लिए एक हेल्पडेस्क (Start Helpdesk) शुरू किया है। इसके लिए गणेश मिश्रा को संपर्क अधिकारी बनाया गया है।

मुख्यमंत्री सचिवालय के अफसरों ने बताया, गणेश मिश्रा नई दिल्ली के छत्तीसगढ़ भवन से अपनी मदद संबंधी गतिविधियों का संचालन करेंगे। उनसे लैंडलाइन 01146156000 और मोबाइल नंबर 9997060999 से संपर्क किया जा सकता है।

यूक्रेन हेल्पडेस्क (Start Helpdesk) का एक फैक्स नंबर 01146156030 भी जारी किया गया है। उत्तर प्रदेश रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था, यूक्रेन में फंसे प्रदेश के लोगों को निकालने के लिए सरकार विदेश मंत्रालय के लगातार संपर्क में हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *