Star Sonu Sood : सोनू सूद चलती ट्रेन के दरवाजे पर बैठकर ले रहे थे मजे...रेलवे ने वीडियो जारी कर लगाई क्लास...देखें

Star Sonu Sood : सोनू सूद चलती ट्रेन के दरवाजे पर बैठकर ले रहे थे मजे…रेलवे ने वीडियो जारी कर लगाई क्लास…देखें

Star Sonu Sood: Sonu Sood was having fun sitting at the door of a moving train...Railways started the class by releasing the video...see

Star Sonu Sood

नई दिल्ली/नवप्रदेश। Star Sonu Sood : बॉलीवुड और साउथ फिल्मों के स्टार सोनू सूद कोविड 19 की महामारी के दौरान जरूरतमंदों के लिए किसी मसीहा की तरह सामने आए। उन्होंने पीड़ितों की हर संभव मदद की। पर अब कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद सोशल मीडिया पर इन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। यहां तक कि रेलवे भी इनसे गुहार लगा रही है कि प्लीज ऐसा मत कीजिए अगली बार से। हालांकि अब एक्टर ने माफी मांग ली है। 

वायरल हुआ सोनू सूद का वीडियो

दिसंबर 2022 में सोनू ने ट्विटर पर एक क्लिप पोस्ट (Star Sonu Sood) की जिसमें वह चलती ट्रेन के दरवाजे पर बैठे नजर आ रहे हैं। जैसे ही ट्रेन चलती है, सोनू उसके बगल में हैंडल पकड़ लेता है और चलती ट्रेन में दरवाजे पर खड़े होकर हवा का आनंद तेले हुए नजर आते हैं। इस वीडियो को इंटरनेट पर कुछ ज्यादा पसंद नहीं किया गया।

रेलवे ने लगाई फटकार

उत्तर रेलवे ने बुधवार को सोनू सूद को ट्रेन के गेट पर सफर करने के लिए फटकार लगाते हुए कहा कि यह ‘खतरनाक’ है। उत्तर रेलवे ने उन्हें भारत के लोगों का रोल मॉडल बताते हुए कहा कि उनके वीडियो से देश में गलत संदेश जाएगा।

एक्टर ने मांगी माफी

सोनू सूद ने मामला बिगड़ता देख रेलवे से तुरंत माफी मांग ली। उन्होंमे ट्वीट कर लिखा- क्षमा प्रार्थी, बस यूं ही बैठ गया था देखने, कैसा महसूस करते होंगे वो लाखों गरीब जिनकी जिंदगी अभी भी ट्रेन के दरवाजों पे गुजरती है। धन्यवाद इस संदेश के लिए और देश की रेल व्यवस्था बेहतर करने के लिए।

सोशल मीडिया पर भी हुए ट्रोल

सोनू के इस वीडियो से इंटरनेट बिल्कुल भी इम्प्रेस नहीं हुआ और सोनू को लापरवाह बताया। लोगों ने कहा, ‘कि ये आप अपने फैंस को कैसा संदेश दे रहे हैं। ये गलत है प्लीज (Star Sonu Sood) ऐसा मत कीजिए।’

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *