Star Kids Bollywood Debut : स्टारकिड्स की नई जोड़ी का पहला सीन ऑफ कैमरा…? कैमरे से छुपीं नाओमिका…अगस्त्य ने किया खुलकर सामना…!

मुंबई, 17 मई। Star Kids Bollywood Debut : बॉलीवुड में स्टारकिड्स की एंट्री भले ही आम बात हो गई हो, लेकिन जब कैमरे के सामने दो बड़े फिल्मी खानदानों की अगली पीढ़ी एक साथ नज़र आए—तो चर्चा लाजमी है। ऐसा ही कुछ हुआ जब राजेश खन्ना की नातिन नाओमिका सरन और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा को मुंबई में एक प्रोडक्शन हाउस के बाहर साथ देखा गया।
वीडियो में एक दिलचस्प मोड़ तब आया जब कैमरा देखते ही नाओमिका फोन पर बात करने का बहाना बनाकर तेज़ी से बिल्डिंग के अंदर चली गईं, वहीं अगस्त्य बेझिझक बाहर (Star Kids Bollywood Debut)आए और मीडिया को पोज़ भी दिया। अब यह सिर्फ संयोग नहीं लग रहा, बल्कि एक नए प्रोजेक्ट की तैयारियों का इशारा है।
क्या चल रहा है पर्दे के पीछे?
सूत्रों के मुताबिक, दोनों जल्द ही एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म में एक साथ नजर आ सकते हैं, जो मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनेगी और इसे पंजाबी हिट्स के फेम डायरेक्टर जगदीप सिद्धू निर्देशित करेंगे। यह फिल्म उनके लिए भी बॉलीवुड डेब्यू होगी। पहले भी दोनों को मैडॉक फिल्म्स के इवेंट्स में साथ देखा गया है।
लोगों की प्रतिक्रियाएं और सोशल मीडिया का माहौल
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर यूज़र्स ने अलग-अलग रिएक्शन दिए हैं। जहां कुछ ने नाओमिका के सिंपल और सुलझे लुक की तारीफ की, वहीं कुछ ने दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को लेकर एक्साइटमेंट ज़ाहिर (Star Kids Bollywood Debut)किया। कुछ ने यह भी कहा कि स्टारकिड्स को लॉन्च करने से ज़्यादा ज़रूरी है, वो कितनी मेहनत करते हैं।
नाओमिका का स्टाइल बना चर्चा का विषय
जहां बाकी स्टारकिड्स ग्लैमर और ओवरड्रेसिंग में रहते हैं, वहीं नाओमिका की सादगी ने लोगों का दिल जीत लिया है। उनके फैशन को ‘एलीगेंट विद ए ट्विस्ट’ कहा जा रहा है।
फिल्मी लॉन्च से पहले, ऑफ कैमरा के ऐसे अनमोल पल आने वाले स्टार्स की झलक दिखा जाते (Star Kids Bollywood Debut)हैं। क्या अगला सुपरस्टार इसी जोड़ी में छिपा है? वक़्त बताएगा।