20 आईपीएस अफसरों की स्टार सेरेमनी, डीआईजी बने IG, SSP बने डीआईजी, 8 SP बने एसएसपी

20 आईपीएस अफसरों की स्टार सेरेमनी, डीआईजी बने IG, SSP बने डीआईजी, 8 SP बने एसएसपी

Star ceremony of 20 IPS officers, DIG became IG, SSP became DIG, 8 became SP..

Star ceremony of 20 IPS officers in Chhattisgarh

रायपुर/नवप्रदेश। Star ceremony of 20 IPS officers in Chhattisgarh: प्रदेश के 20 आईपीएस असफरों के प्रमोशन का आदेश का 10 जनवरी को जारी हुआ था जिसका स्टार सेरेमनी का आज आयोजन किया गया था। प्रदेश के डीजीपी अशोक जुनेजा ने अफसरों को बधाई देते हुए वर्दी में स्टार और शेर लगाकर उनका हौसला बढ़ाया। प्रमोशन हुए अफसरों में प्रदेश के 5 डीआईजी आईजी बने। इसी के साथ 7 एसएसपी डीआईजी बने। वहीं 8 एसपी पदोन्नत होकर एसएसपी बने।

ये अधिकारी डीआईजी से बने आईजी

  • बालाजी राव
  • राम गोपाल गर्ग
  • जितेंद्र सिंह मीणा
  • दीपक झा
  • अभिषेक शांडिल्य

ये अधिकारी एसएसपी से बने डीआईजी

  • गोवर्धन राम ठाकुर
  • टी आर कोशिमा
  • लाल उमेद सिंह
  • संतोष सिंह
  • अजातशत्रु बहादुर सिंह
  • कल्याण ऐलेसेला
  • प्रशांत ठाकुर

ये अधिकारी एसपी से बने एसएसपी

  • शशिमोहन सिंह
  • राजेश अग्रवाल
  • विजय अग्रवाल
  • श्वेता राजमणि
  • विवेक शुक्ला
  • रामकृष्ण साहू
  • राजेश कुकरेजा
  • आशुतोष सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed