St Johns School Ambikapur Incident : रफ कॉपी में नोट्स लिखने पर शिक्षिका ने 12 छात्राओं को पीटा…स्वजन बोले- अब बच्चे स्कूल जाने से डरते हैं…

St Johns School Ambikapur Incident : रफ कॉपी में नोट्स लिखने पर शिक्षिका ने 12 छात्राओं को पीटा…स्वजन बोले- अब बच्चे स्कूल जाने से डरते हैं…

St Johns School Ambikapur Incident

St Johns School Ambikapur Incident

St Johns School Ambikapur Incident : छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर स्थित सेंट जोन्स स्कूल में पढ़ने वाली 11वीं कक्षा की 12 से अधिक छात्राओं के साथ शारीरिक दंड की गंभीर घटना सामने आई है। आरोप है कि रसायन विषय की शिक्षिका ने छात्राओं को केवल इसलिए बांस की छड़ी से पीटा, क्योंकि उन्होंने पाठ्यवस्तु को रफ कॉपी में लिखा था, न कि अभ्यास पुस्तिका में।

घटना 31 जुलाई की बताई जा रही है। छात्राओं का आरोप है कि जब शिक्षिका कॉपी जांच रही थीं, तब गुस्से में आकर उन्होंने डांटना शुरू किया और फिर बांस की छड़ी से मारने लगीं। एक छात्रा के हाथ में सूजन आने की भी जानकारी मिली है।

बाल हेल्पलाइन और DEO से शिकायत

मारपीट से आहत छात्रा ने परिजनों को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद उन्होंने बाल सहायता हेल्पलाइन और जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) से शिकायत(St Johns School Ambikapur Incident) की। DEO डॉ. दिनेश झा ने कहा कि उन्हें अब तक कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है, लेकिन यदि घटना सत्य पाई जाती है तो यह गंभीर मामला होगा और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

अभिभावकों में आक्रोश, स्कूल नहीं जाना चाहतीं बच्चियां

छात्राओं के अभिभावकों ने कहा कि इस घटना के बाद छात्राएं मानसिक रूप से डरी हुई हैं और स्कूल जाने से कतरा रही हैं। उन्होंने शिक्षिका पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

प्राचार्य ने जताया खेद, दिए सख्त निर्देश

स्कूल के प्राचार्य पीटर खेस ने घटना पर खेद जताया है और कहा कि, “बच्चों को शारीरिक दंड देना किसी भी स्थिति में उचित(St Johns School Ambikapur Incident) नहीं है। हम स्कूल स्टाफ को स्पष्ट निर्देश दे रहे हैं कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *