SSC Scam : ‘अच्छा नहीं’…भुवनेश्वर में एम्बुलेंस में बैठने से पहले मंत्री ने छाती पर हाथ रखकर किया इशारा
कोलकाता/नवप्रदेश। SSC Scam : “कैसी हो पार्थ?” पत्रकारों ने सवाल दागे। सवाल सुनते ही पार्थ चटर्जी ने अपनी छाती पर हाथ रखकर इशारा किया, “अच्छा नहीं।” मानो वह समझाना चाहता था, उसके सीने में दर्द।
पार्थ चटर्जी सोमवार सुबह एयर एंबुलेंस से कोलकाता एयरपोर्ट से भुवनेश्वर एयरपोर्ट पहुंचे। भुवनेश्वर में लैंड करने के बाद एयरपोर्ट से बाहर कर दिया गया। वहां से ईडी के अधिकारी उन्हें एंबुलेंस से भुवनेश्वर एम्स ले गए। भुवनेश्वर में हवाई अड्डे से निकलने और एम्बुलेंस में चढ़ने से पहले वह कैसा है? पत्रकार पार्थ चटर्जी से जानना चाहते हैं। सवाल सुनते ही मंत्री ने छाती पर हाथ रखकर इशारा किया, अच्छा नहीं। छाती में दर्द।
ग्रीन कॉरिडोर बनाकर SSKM से कोलकाता एयरपोर्ट लाया
संयोग से कलकत्ता उच्च न्यायालय ने रविवार को ईडी (SSC Scam) को पार्थ चटर्जी को भुवनेश्वर एम्स ले जाने की अनुमति दे दी। फिर ईडी के अधिकारी सोमवार को सुबह 8 बजे की फ्लाइट से उसके साथ भुवनेश्वर पहुंचे। मंत्री को ग्रीन कॉरिडोर के जरिए एसएसकेएम से कोलकाता एयरपोर्ट लाया गया। एयर एंबुलेंस में पार्थ चटर्जी के साथ डॉक्टर और वकील भी थे। एसएससी भर्ती भ्रष्टाचार में गिरफ्तार पूर्व शिक्षा मंत्री का सोमवार को भुवनेश्वर एम्स में शारीरिक परीक्षण होगा।
ED की मांग के बाद कलकत्ता हाईकोर्ट ने लिया फैसला
कलकत्ता उच्च न्यायालय ने ईडी की मांग के बाद भुवनेश्वर एम्स में हिरासत में लिए गए पार्थ चटर्जी की मेडिकल जांच का आदेश दिया है। कोर्ट के आदेश के अनुसार भुवनेश्वर एम्स अस्पताल में कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, रेस्पिरेटरी मेडिसिन और एंडोक्रिनोलॉजी विभागों के विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक विशेष टीम गठित की जाए। कहा जा रहा है कि टीम पार्थ चटर्जी को टेस्ट करेगी। कोर्ट ने आदेश दिया कि सोमवार दोपहर तीन बजे तक शारीरिक जांच की रिपोर्ट तैयार कर ली जाए।
मालूम हो कि अगर रिपोर्ट में कहा गया है कि पार्थ चटर्जी (SSC Scam) से उनके इलाज को लेकर पूछताछ की जा सकती है तो उनसे पूछताछ शुरू होगी। अन्यथा पार्थ चटर्जी के ठीक होने तक जिरह को स्थगित किया जा सकता है। उधर, पार्थ चटर्जी को सोमवार को निचली अदालत में पेश होना है। नतीजतन, पार्थ चटर्जी और उनके वकील वस्तुतः सुनवाई में शामिल होंगे।