Darren Sammy ने सनराइजर्स हैदराबाद टीम के खिलाडिय़ों पर लगाया आरोप |

Darren Sammy ने सनराइजर्स हैदराबाद टीम के खिलाडिय़ों पर लगाया आरोप

SRH, west indies player, Darren Sammy, IPL, Team, Called Kalu,

Darren Sammy

नई दिल्ली। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के पूर्व वेस्टइंडीज खिलाड़ी (west indies player) डेरेन सैमी (Darren Sammy) ने कहा है कि आईपीएल (IPL) के दौरान खेलते हुए टीम (Team) के साथी खिलाड़ी उन्हें कालू कहकर (Called Kalu) बुलाते थे जो अब जाकर उन्हें समझ आया है कि यह एक नस्लभेदी टिप्पणी थी।

हाल में अमेरिका में अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में मौत के बाद खेल जगत में नस्लभेद खत्म करने को लेकर आवाज बुलंद की गयी है।

सैमी (Darren Sammy) ने भी इस पर गुस्सा जाहिर करते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से इसके खिलाफ आवाज उठाने की मांग की थी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *