Spy Camera In Temple : जगन्नाथ मंदिर में हाई-टेक जासूसी…चश्मे और डिवाइस में छिपे कैमरे से हो रही थी रिकार्डिंग…

Spy Camera In Temple
Spy Camera In Temple : पवित्र जगन्नाथ मंदिर, पुरी में हाई-टेक जासूसी उपकरणों का उपयोग कर चोरी-छिपे वीडियो रिकार्डिंग करने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। सोमवार को दो श्रद्धालु हिडन कैमरे के साथ मंदिर में पकड़े गए| जिसने एक बार फिर मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को कठघरे में खड़ा कर दिया है।
कौन हैं पकड़े गए श्रद्धालु?
विपुल पटेल, निवासी गुजरात – मंदिर के अंदर स्पाई कैमरा डिवाइस से वीडियो बनाने की कोशिश करते समय पकड़ा गया। प्रतिष पाल, निवासी पश्चिम बंगाल – हिडन कैमरा युक्त चश्मा पहनकर मंदिर में प्रवेश करते समय पश्चिम द्वार पर रोका गया।
क्या-क्या मिला?
स्पाई कैमरा, जो कपड़ों में छिपा था
हाई-टेक रिकार्डिंग चश्मा
मोबाइल फोन, जिसे अब डिजिटल फॉरेंसिक जांच(Spy Camera In Temple) के लिए भेजा गया है
मंदिर में कैमरा सख्त वर्जित
पुरी श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन के नियमों के मुताबिक, मंदिर परिसर में किसी भी तरह की फोटो या वीडियो रिकार्डिंग प्रतिबंधित है। बावजूद इसके हाई-टेक डिवाइसेज के ज़रिए नियमों का उल्लंघन चिंता का विषय बन चुका है।
मंत्री का सख्त संदेश: “अब कोई छूट नहीं!”
ओडिशा के विधि मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा:- “मंदिर की पवित्रता से खेलने की कोशिश करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। सुरक्षा जांच और सख्त की जाएगी। तस्वीरें लेने की कोशिश भी अब दंडनीय(Spy Camera In Temple) होगी।”
पिछली घटनाएं भी कर चुकी हैं सतर्क
कुछ ही दिन पहले एक स्थानीय श्रद्धालु भी चश्मे में छिपे कैमरे के साथ पकड़ा गया था। बार-बार हो रही ऐसी घटनाएं बताती हैं कि तकनीक के जरिए आस्था की मर्यादा को तोड़ने की कोशिश लगातार हो रही है।