SP’s Posting Breaking : छत्तीसगढ़ के नए जिलों में एसपी की पोस्टिंग, देखें आदेश

Suspend Breaking
रायपुर/नवप्रदेश। SP’s Posting Breaking : राज्य सरकार ने कल से अस्तित्व में आने वाले दो जिलों के लिए एसपी की तैनाती कर दी है। अब तक ओएसडी बनकर नये जिले की कमान संभाल रहे टीआर कोशिमा को मनेंद्रगढ़, चिरमिरी, भरतपुर का नया एसपी बनाया गया है। वहीं एमआर अहीरे सक्ती जिले के पुलिस कप्तान होंगे।