2020 में हम ऊपर और आगे जाना चाहते हैं : विराट
बेंगलुरू/नवप्रदेश। आस्टे्रलिया से सीरीज (series) जीतने के बाद बोले कप्तान विराट कोहली (Captain Virat Kohli) इस जीत से बहुत संतुष्ट (Very satisfied with victory) है और 2020 में भारतीय टीम (Indian team) लक्ष्य से और ऊपर जाएगी।
2020 में ही आस्टे्रलिया में टी-20 विश्वकप होना है और भारतीय टीम इस बार के खिताब के लिए प्रबल दावेदार है। भारत ने रविवार को तीसरे और निर्णायक वनडे में सात विकेट से जीत अपने नाम कर सीरीज़ को 2-1 से अपने नाम कर लिया, उसे पहले मैच में 10 विकेट से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी।
Captain Virat Kohli बोले- किसी भी टीम के साथ, किसी भी देश में खेलने तैयार
विराट (Captain Virat Kohli) इस सीरीज़ में मैन ऑफ द मैच बने। उन्होंने बेंगलुरू में 89 रन की पारी खेली जो आईपीएल की उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का घरेलू मैदान भी है। मैच के बाद कहा, हमारे पास कई अनुभवी खिलाड़ी हैं।
हमारे पास इस मैच में शिखर धवन नहीं थे। लेकिन हमें अच्छा शुरूआत मिली और लोकेश राहुल के आउट होने के बाद बॉल बहुत टर्न कर रही थी इसलिये स्थिति काफी मुश्किलभरी हो गयी थी। इसलिये हम टिके रहकर खेलना चाहते थे।