ICC Women's T20 World Cup : मेगन शूट को भारत के खिलाफ खेलने से है नफरत

ICC Women’s T20 World Cup : मेगन शूट को भारत के खिलाफ खेलने से है नफरत

India and England, Heavy team point, Women's Cricket Team Final, ICC Women's T20 World Cup, 8 March, navpradesh,

megan schutt cricket

सिडनी। भारत और इंग्लैंड (India and England) का मैच रद्द होने से भारीतय टीम की पांइट  (Heavy team point) के आधार पर डकवर्थ लुइस मेथड के अनुसार महिला क्रिकेट टीम फाइनल (Women’s Cricket Team Final) मैच में पहुंच गई। आईसीसी महिला टी-20 वल्र्ड कप (ICC Women’s T20 World Cup) का फाइनल मैच 8 मार्च (8 March) खेला जाना है।

इस खिताबी मुकाबले में भारत और ऑस्टे्रलिया के बीच खेला जाना है। इस फाइनल मैच के पहले ऑस्टे्रलिया की तेज गेंदबाज मेगन शूट (Fast bowler megan shoot) ने बड़ा बयान दिया है। तेज गेंदबाज मेगन शूट (Fast bowler megan shoot) ने कहा कि भारत के खिलाफ मैच खेलने से उन्हें नफरत है।

दरअसल बात ऐसी है कि जब भारत और आस्टे्रलिया के बीच हुए मैच में मेगन के पहले ही ओवर में शैफाली वर्मा चार चौके जड़े थे। मेगन ने कहा कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की डकवर्थ लुइस मेथड से मिली पांच रन की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

मेगन ने कहा कि वह छक्का अभी भी नजरों के सामने है

सेमीफाइल मैच के बाद मेगन ने कहा था कि मुझे भारत के खिलाफ से रफरत है। भारतीय टीम के आक्रमक बल्लेबाजी के साथ मुझ पर दबाव बनाती है।

भारतीय महिला टीम की स्मृति और शैफाली इतनी आक्रमक बल्लेबाजी करते है जिससे मुझे अपने ओवर में काफी परेशानी होती है। ये लोग मुझ पर पूर्ण रूप से हावी होकर बल्लेबाजी करते है और मैं दबाव में आ जाती हूं।

इसीलिए मुझे भारत के खिलाफ खेलने से नफरत है। शूट ने कहा कि वो भारतीय बैटर्स को चुनौती देने की तैयारी के साथ उतरेंगी, लेकिन पॉवरप्ले में वो भारतीय सलामी जोड़ी के सामने गेंदबाजी नहीं करना चाहेंगी।

उन्होंने कहा, ‘गेंदबाज के तौर पर हम अपने कुछ प्लान के बारे में फिर से जरूर सोचेंगे। मैं लेकिन पॉवरप्ले के दो ओवर के लिए सही ऑप्शन नहीं हूं क्योंकि वो मुझे बहुत आसानी से खेल लेती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *