बेटी जीवा को पेट डॉग को ट्रेंड करना सिखा रहे धोनी, देखें वायरल वीडियों
कोरोना (corona) को लेकर देश सहित सारी दुनिया थम सी गई है। वहीं महेन्द्र सिंह धोनी (ms dhoni) अपने बेटी जीवा (daughter jeeva) के साथ समय बिता रहे है। कैप्टन कूल ने बेटी जीवा को डॉग टे्रन (dog training) करना सिखाया। लेकिन सभी खेलों लगे विराम के बीच एमएस धोनी के भविष्य को लेकर भी चिंता सता रही है। कोरोना की वजह से सभी खेल भी बंद है। ओलंपिक तो एक साल के लिए स्थगित हो गया है।
भारत में होने वाले आईपीएल 2020 को भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।
इसी साल अक्टूबर में होने वाले टी-20 वल्र्ड कप पर भी खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। इन सबके बीच महेंद्र सिंह धोनी (ms dhoni) चर्चा का विषय बने हुए हैं। आईसीसी वल्र्ड कप 2019 में धोनी ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी मैच खेला था।
धोनी (ms dhoni) आईपीएल में वापसी करेंगे और इसी परफॉर्मेंस से उनका भविष्य तय होगा। अब जब कोरोना वायरस की वजह से आईपीएल स्थगित है तो धोनी के भविष्य को लेकर तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स ने धोनी का एक वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया है।
इस वीडियो में धोनी (ms dhoni) अपने रांची फार्महाउस के गार्डन में अपनी बेटी जीवा और पेट डॉग के साथ नजर आ रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि धोनी अपनी बेटी जीवा को बता रहे हैं कि पेट डॉग को कैसे ट्रेंड करना है। जीवा के पास एक बॉल है, जिसे वह बार-बार उछालती है और पेट डॉग उसे कैच करता है।