अब होल्डर ने कहा डोपिंग और फिक्सिंग जैसा हो नस्लवाद का…

अब होल्डर ने कहा डोपिंग और फिक्सिंग जैसा हो नस्लवाद का…

Captain, jason holder, Doping and match fixing, Racism, Crimes declared in cricket,

jason holder

मेनचेस्टर। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान जेसन होल्डर (jason holder) ने कहा है कि डोपिंग और मैच फिक्सिंग (Doping and match fixing) की तरह नस्लवाद (Racism) को भी क्रिकेट में अपराध घोषित (Crimes declared in cricket) किया जाना चाहिए।

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (Captain jason holder) के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल और डेरेन सैमी ने इस महीने के शुरू में कहा था कि उन्हें भी अपने करियर में नस्लभेद का सामना करना पड़ा था। दोनों खिलाडिय़ों ने नस्लवाद के खिलाफ दुनिया भर में ब्लैक लाइव्स मैटर नाम से चल रहे अभियान को अपना समर्थन दिया है।

दरअसल, अमेरिका के मिनेपॉलिस शहर में अश्वेत अमेरिकी नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की 25 मई को पुलिस हिरासत में मौत के बाद से ही दुनियाभर में नस्लवाद के खिलाफ आवाजें उठ रही हैं।

https://www.instagram.com/p/CAklpEpFkNR/

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *