भ्रष्टाचार की जांच पर बिगड़े बोल; BJP ने कहा, कांग्रेस क्या ताली बजा रही थी, मुजरा कर रही थी? कांग्रेस बोली -अजय हैं अलीबाबा गैंग के गिरोह के सदस्य

भ्रष्टाचार की जांच पर बिगड़े बोल; BJP ने कहा, कांग्रेस क्या ताली बजा रही थी, मुजरा कर रही थी? कांग्रेस बोली -अजय हैं अलीबाबा गैंग के गिरोह के सदस्य

Spoiled words on the investigation of corruption; BJP said, was the Congress clapping, doing mujra? Congress bid – Ajay is a gang member of Alibaba gang,

CG BJP and congress

  • -भूपेश सरकार और कांग्रेस द्वारा घोटालों की जांच पर बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने की तल्ख टिप्पणी तो प्रदेश कांग्रेस ने किया पलटवार कहा, अशिष्ट भाषा का प्रयोग करके ध्यान हटाने की कोशिश, रमन के एक लाख करोड़ के घोटाले की जांच की मांग पर डर क्यों रहे भाजपाई

रायपुर/नवप्रदेश। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा से पहले सूबे की सियासत में बयानबाजी से बवाल मच गया है। बीजेपी विधायक और प्रमुख प्रवक्ता अजय चंद्राकर ने कांग्रेस सरकार और सीएम भूपेश बघेल पर तल्ख़ टिप्पणी किया है। उन्होंने प्रियदर्शनी बैंक घोटाले समेत पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह शासनकाल में हुए भ्रष्टाचार की जांच आरोप पर कहा क्या अब तक भूपेश सरकार ताली बजा कर नाच रही थी या मुजरा कर रही थी?

इस बयान के बाद कांग्रेस भी पलटवार करते हुए रमन सिंह और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर को अलीबाबा का सरदार और गैंग का खास सदस्य कहा है। मुजरा और ताली जैसे अशिष्ट शब्दों पर प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा अशिष्ट भाषा का प्रयोग करके भ्रष्टाचार से ध्यान नहीं हटाया जा सकता है।

साहस है तो प्रधानमंत्री से कहकर नान, चिटफंड, शराब घोटाला, पनामा पेपर, गौशाला अनुदान घोटाला, इंदिरा बैंक घोटाला की ईडी से जांच करायें। यदि रमन सिंह सरकार के भ्रष्टाचारों की जांच हो गयी तो पूरा रमन मंत्रिमंडल जेल के सलाखों के पीछे होगा। ईडी को भेजकर राज्य सरकार को बदनाम करने की पटकथा लिखने वाली भाजपा अपने घोटालों की सूची देख कर तिलमिला गयी है।

जनता को इन घोटालों का हिसाब भाजपा को देना ही होगा। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि अजय चंद्राकर भी अली बाबा चालिस चोर गिरोह के 15 साल सदस्य रहे है। इन घोटालों में वे अपनी जवाबदेही से बच नहीं सकते है।

कांग्र्रेस ने कहा बीजेपी को अजय चंद्राकर को गर्भाशय घोटाला छोटा लगता जिसमें उनके स्वास्थ्य मंत्री रहते स्मार्ट कार्ड के पैसे निकालने महिलाओं के गर्भाशय निकाल लिये गये। भाजपा बतायें नान घोटाले की जांच के लिये बनी एसआईटी पर स्टे क्यों लेकर आई है? भाजपा की पूर्ववर्ती सरकार के घोटालों की 34 सूची का जवाब छत्तीसगढ़ की जनता को दें।

बीजेपी नेताओं ने प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस पर किया हमला

छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता तथा राज्य के पूर्व मंत्री विधायक अजय चंद्राकर और भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष विधायक शिवरतन शर्मा ने आज एकात्म परिसर भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्र वार्ता में भूपेश बघेल सरकार और कांग्रेस पर जमकर हमला बोलै। बोलते हुए कहा कि सत्ताधारी दल कभी पहले की सरकार के घोटालों की लिस्ट जारी नहीं करते बल्कि यदि कोई घोटाले हुए हैं तो उनकी जांच कराते हैं। कांग्रेस घोटालों की लिस्ट जारी कर रही है और उसकी सरकार देश की ऐसी पहली सरकार है जिसने अपना ही खजाना लूटा है।

यदि भाजपा के शासनकाल में कोई घोटाले हुए तो जब 2003 में भाजपा की पहली सरकार बनी थी, उसके कुछ समय बाद से 2014 तक कांग्रेस के मनमोहन सिंह देश के प्रधानमंत्री थे तब यह कांग्रेसी क्या ताली बजा रहे थे? 10 साल में क्यों कोई जांच नहीं कराई गई? पौने 5 साल से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है। इतने समय से क्या कर रहे थे? क्या मुजरा कर रहे थे? अगर मुजरा कर रहे थे तो भूपेश बघेल यह करना छोड़ें और स्वतंत्र जांच कराएं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *