भारत में इनोवेशन की स्पीड उनकी अपेक्षा से बेहतर : बिल गेट्स

Bill Gates
नई दिल्ली। Bill Gates: माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक और अरबपति बिल गेट्स ने हाल ही में कहा कि भारत में इनोवेशन की स्पीड उनकी अपेक्षा से बेहतर है। उन्होंने कहा कि 2047 तक भारत के एक विकसित राष्ट्र के रूप में उभरने से न केवल देश को बल्कि पूरे विश्व को भी लाभ होगा।
गेट्स ने गुरुवार को मुंबई में एक्सप्रेस अड्डा कार्यक्रम में इंडियन एक्सप्रेस समूह के एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर अनंत गोयनका के साथ बातचीत में कहा, “अगर भारत 2047 प्लान के रास्ते पर बना रह सकता है तो यह सिफऱ् भारत के लिए ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए फ़ायदेमंद होगा।” उन्होंने आगे कहा, फ़ैक्ट यह है कि आपके पास ह्यूमन फोर्स का 20 प्रतिशत हिस्सा है जो भागता है, लोकतांत्रिक चुनाव है और इसकी सभी प्राथमिकताएं तय होती हैं; स्वास्थ्य के लिए ज़्यादा पैसा, शिक्षा के लिए ज़्यादा पैसा- इस सबने एक बहुत अच्छी गतिशीलता बनाई है जहां आप अच्छे शासन में प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं ।