Speed up Vaccination : डोर-टू-डोर सर्वे कर सूची तैयार करने के निर्देश
रायपुर/नवप्रदेश। Speed up Vaccination : पूरा देश इस समय कोरोना महामारी के दौर से गुजर रहा है, ऐसे में सही समय पर टीकाकरण ही इससे बचाव का एकमात्र उपाय है। राज्य शासन ने भी इस समय कोविड-19 वैक्सीनेशन के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है।
रायपुर जिले में वर्तमान में करीब 80 प्रतिशत नागरिकों ने कोविड वैक्सीनेशन के तहत पहले डोज का टीका लगवा लिया है, लेकिन अभी भी करीब 20 प्रतिशत नागरिकों द्वारा टीकाकरण नहीं कराया गया है।
बीते कुछ दिनों से टीकाकरण अभियान में जो तेजी आयी है, वह बेहद जरूरी है, क्योंकि कोरोना महामारी की तीसरी लहर कभी भी दस्तक दे सकती है। अगर व्यापक स्तर पर टीके नहीं लगाये जायेंगे, तो तीसरी लहर की स्थिति में अधिक आयु के लोगों के लिए जोखिम बढ़ जायेगा।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सौरभ कुमार ने टीकाकरण की गति को बढ़ाने (Speed up Vaccination) के लिए बूथ लेवल अधिकारियों को घर-घर सर्वे कर सूची तैयार करने के लिए निर्देशित किया है। जिससे छूटे हुए नागरिकों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने में सहायता मिल सके।
कलेक्टर ने कहा कि वैक्सीनेशन के लिए शेष बचे लगभग 20 प्रतिशत लोगों की जानकारी संकलित करने और उनके बीच अगर टीकाकरण के संबंध में कोई भ्रम है, तो उसके निवारण में बूथ लेवल अधिकारियों की बड़ी भूमिका है। जिले में अभी तक करीब 14 लाख नागरिकों ने कोविड टीकाकरण प्रथम डोज लगवाया है। करीब 5 लाख नागरिकों ने टीके का दूसरा डोज भी लगवा लिया है।
कलेक्टर सौरभ कुमार ने जिले के सभी पात्र नागरिकों से कोविड वैक्सीनेशन कराने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह टीका पूरी तरह सुरक्षित है। टीकाकरण का कार्य रायपुर जिले के करीब 180 टीकाकरण केन्द्रों में रविवार और अवकाश के दिनों सहित प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाता है। शासकीय वैक्सीनेशन केन्द्रों में टीका नि:शुल्क लगाया जाता है।
लोगों को दिए जा रहे हैं लगातार टीके
कोरोना संक्रमण की दर घटना एवं अस्पतालों में मरीजों की संख्या कम होना, इसका कारण लोगों को लगातार दिया जा रहा टीकाकरण है। कलेक्टर सौरभ कुमार ने यह जानकारी देते हुए अधिक से अधिक टीका लगाने की अपील भी की थी। जिला नोडल अधिकारी राजीव पांडेय ने बताया कि रायपुर जिले के सरकारी टीकाकरण केंद्रों में टीका लगाया जा रहा है।
टीका लेने के बाद सावधानी है जरूरी
कोरोना से बचने (Speed up Vaccination) के लिए जिन नियमों का पालन हम अभी कर रहे हैं, जैसे- मास्क पहनना, छह फीट की सुरक्षित शारीरिक दूरी रखना और हाथ धोना, वैक्सीन लगने के बाद भी उन नियमों का पालन करते रहना जरूरी है। तभी वायरस से आप बचे रह सकते हैं।