Special Wedding : क्या आपने सुना ऐसी स्पेशल शादी के बारे में, 95 वर्षीय दूल्हे ने टचिंग सेरेमनी में कुछ ऐसा, कि लोगों ने लगाए ठहाके

Special Wedding : क्या आपने सुना ऐसी स्पेशल शादी के बारे में, 95 वर्षीय दूल्हे ने टचिंग सेरेमनी में कुछ ऐसा, कि लोगों ने लगाए ठहाके

Special Wedding,

नई दिल्ली, नवप्रदेश। आपने वो कहावत तो सुनी ही होगी कि सच्चा प्यार करने वालों की कभी हार नहीं होती। एसा ही एक उदाहरण 95 वर्षीय व्यक्ति ने पेश किया है। 95 वर्षीय जूलियन मोयल ने अपनी 23 साल पुरानी गर्लफ्रेंड से शादी की है।

अब इन दोनों का प्यार इतना सच्चा था कि दोनों ने 23 साल बाद शादी रचा ली। 95 वर्षीय जूलियन मोयल ने 84 वर्षीय वैलेरी विलियम्स से शादी (Special Wedding) की है।

दरअसल, यह मामला कार्डिफ, यूके का है। जहां इस बुजुर्ग दंपत्ति ने 19 मई को उसी चर्च में शादी की है, जहां इन दोनों ने पहली बार मुलाकात की थी। यह शादी इन दोनों के लिए बिल्कुल सपने जैसी है।

इसके अलावा, जब दोनों की टचिंग सेरेमनी हुई तो 95 वर्षीय ने चुटकी लेते हुए कहा कि उन्हें इसके अलावा दुनिया की कोई शादियां (Special Wedding) याद नहीं हैं।

जूलियन ने आगे कहा, ‘यह जानूस की तरह है, जिसके सिर के आगे एक चेहरा था और दूसरा सिर के पीछे था, ताकि वह भविष्य और अतीत में देख सके। यह एक न्यू ईयर की तरह का फील है, है ना? इसलिए मैं अपने साथी से इतना आकर्षित हूं।’ आपको बता दें कि टचिंग सेरेमनी में दूल्हा-दुल्हन शादी (Special Wedding) के बाद मेहमानों के सामने एक-दूसरे को Kiss करते हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *