Special Train : LTT एवं शालीमार के मध्य पूजा स्पेशल ट्रेन की सुविधा |

Special Train : LTT एवं शालीमार के मध्य पूजा स्पेशल ट्रेन की सुविधा

Special Train : Facility of Pooja Special Train between LTT and Shalimar

Special Train

दीपावली व छठ पूजा के दौरान इस मार्ग के यात्रियों को मिलेगी आरक्षित बर्थ की सुविधा

रायपुर/नवप्रदेश। Special Train : रेलवे प्रशासन द्वारा दीपावली एवं छठ पूजा के दौरान यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा देने के लिए विशेष ट्रेनें चला रही है। एलटीटी एवं शालीमार के मध्य पूजा स्पेशल गाड़ी का परिचालन 4 फेरों के लिए किया जा रहा है।

गाड़ी संख्या 01255 एलटीटी-शालीमार स्पेशल 1 एवं 5 नवंबर 2021 को एलटीटी से 22.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 18:30 बजे दुर्ग एवं 19:40 बजे रायपुर 20. 43 बजे भाटापारा, 21:50 बजे बिलासपुर होते हुए अगले दिन 11.35 बजे शालीमार पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 01256 शालीमार-एलटीटी, 3 एवं 7 नवंबर 2021 शालीमार से 15.35 बजे रवाना होकर अगली सुबह 4:30 बजे बिलासपुर 5:30 बजे भाटापारा 6:35 बजे रायपुर 7:50 बजे दुर्ग होते हुए अगले दिन सुबह 4:05 बजे एलटीटी पहुंचेगी।

इस पूजा स्पेशल गाड़ी (Special Train) में 01 एसएलआरडी, 04 सामान्य, 14 एसी-3, 01 एसी-2, 01 एसी-1, 01 जनरेटर कार सहित कुल 22 एलएचबी कोचों की सुविधा रहेगी। यह गाड़ी पूरी तरह आरक्षित है। केवल कंफर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति रहेगी।

साथ ही (Special Train) यात्रा के दौरान कोविड-19 के नियमों का आवश्यक रूप से पालन करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *