Special Session of Assembly : विशेष सत्र में बैठक शुरू, हंगामा होने के आसार…देखें
रायपुर/नवप्रदेश। Special Session of Assembly : विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत की अध्यक्षता में आज यहां विधानसभा के समिति कक्ष में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक शुरू। बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे सहित समिति के सदस्य उपस्थित हैं।
गौरतलब है कि, छत्तीसगढ़ सरकार ने आज विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है। विशेष सत्र दो दिन तक चलेगा। सत्र के पहले दिन दिवंगत विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज मंडावी और पूर्व विधायक दीपक पटेल को दी जाएगी श्रद्धांजलि दी जाएगी। वहीं, इसी सत्र में सीएम भूपेश बघेल अनूपूरक बजट पेश करेंगे।
साथ ही आरक्षण संबंधित विधेयक भी पेश किया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि विशेष सत्र हंगामेदार होगा। सुबह 11 बजे से सत्र की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। आरक्षण संशोधन विधेयक 2022 विधानसभा के विशेष सत्र में पेश होगा। वहीं, शैक्षणिक संस्थाओं के प्रवेश में आरक्षण संशोधन विधेयक 2022 पेश किया जाएगा।
बता दें कि प्रदेश में 76 प्रतिशत आरक्षण (Special Session of Assembly) के लिए विधेयक लाया जा रहा है, जिसमें अनुसूचित जनजाति को 32%, अनुसूचित जाति को 13% और अन्य पिछड़ा वर्ग को 27% प्रदान किया जाएगा। जबकि गरीब सवर्ण ईडब्ल्यूएस को 4 फ़ीसदी आरक्षण देने की तैयारी है।