विशेष पहल: जरूरतमंदों को भोजन की आवश्यकता होने पर कंट्रोल रूम से करे संपर्क.... |

विशेष पहल: जरूरतमंदों को भोजन की आवश्यकता होने पर कंट्रोल रूम से करे संपर्क….

Special initiative, If needy food is needed, contact the control room,

Special initiative

– अब तक दो लाख भोजन पैकेटो का वितरण
– प्रतिदिन 10 हजार भोजन पैकेट का प्रदाय
– विषम परिस्थितियों में स्वयंसेवी संस्थाओं की विशेष पहल

रायपुर। Special initiative lockdown: लॉकडाउन की विषम परिस्थिति में रायपुर के स्वयंसेवी संगठनों और समाज सेवकों के अनुकरणीय सहयोग तथा कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ एस भारतीदासन के निर्देशन और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ गौरव कुमार सिंह नोडल अधिकारी एवं नगर निगम के आयुक्त सौरभ कुमार के द्वारा जरूरतमंदों को प्रतिदिन दस हजार से अधिक भोजन पैकेट का वितरण करवाया जा रहा है।

रायपुर के बूढ़ा तालाब के सामने स्टेडियम में जिला प्रशासन, नगर निगम और रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सहयोग से बनाएं गए कंट्रोल रूम के सहयोग से 10 अप्रैल से अभी तक करीब दो लाख लोगों को भोजन के पैकेट उपलब्ध कराया जा चुका है। यह सिलसिला लगातार जारी है।

स्वयंसेवी संगठनों राधा स्वामी सत्संग व्यास, शिव शक्ति (चंद्रभान), महाराष्ट्र मंडल, मानव कल्याण परिषद ,कुछ फर्ज हमारा भी ,चरामेती फाउंडेशन, संत निरंकारी, स्टूडेंट सपोर्ट एवं वेलफेयर एसोसिएशन, मानव कल्याण परिषद, ब्लू बर्ड ऐसे ही इस स्वयंसेवी संगठन और समाज सेवक हैं , जिनके उदारतापूर्वक सहयोग ने रायपुर जिले के लाखों भूखे पेट को तृप्त कर रहे है ।

इसी तरह स्वयंसेवी संगठन (Special initiative lockdown) ‘बढ़ते कदम ‘ने आइसोलेशन के मरीजों के घर तक भोजन पहुंचाने की व्यवस्था का अनुकरणीय जिम्मा उठाया है।इसके लिए बक़ायदा कंट्रोल रूम का संचालन किया जा रहा है जिसमें समर्थ चैरिटेबल , आभास फ़ाउंडेशन , चरेमिति,खालसा रिलीफ़, ग्रीन आर्मी के वॉलंटियर्स अपनी सतत सेवा दे रहे हैं।

ऐसे जरूरतमंदों के समक्ष दो वक्त की रोटी ,राशन तथा आर्थिक तंगी की समस्या को देखते हुए तथा उनकी और उनके परिवारों की सहायता हेतु रायपुर के स्वयंसेवी संगठनों और समाज सेवकों का उत्कृष्ट जज्बा और प्रयास बेहद ही प्रशंसनीय है। इस संकट की घड़ी में, कोई भी व्यक्ति या नागरिक जिसे इस कठिन वक्त पर भोजन की आवश्यकता हो, वे इसके लिए बनाए गए कंट्रोल रूम के फोन नंबर पर 0771- 4055574 पर संपर्क कर सकते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *