Voter List में नाम जोडऩे-हटाने के लिए इस दिन लगाए जाएंगे विशेष शिविर |

Voter List में नाम जोडऩे-हटाने के लिए इस दिन लगाए जाएंगे विशेष शिविर

Special camps will be organized on this day to remove names in voter list

voter list

रायपुर/नवप्रदेश। Voter List : प्रदेश में मतदाता सूची में नाम जोडऩे और हटाने के लिए विशेष शिविर आयोजित किया जायेगा। यह शिविर प्रदेश स्तर पर 14 और 21 नवंबर को दो दिनों के लिए आयोजित होगा। अभिहित अधिकारी और बीएलओ प्रकाशित मतदाता सूची को ग्राम सभा में पढ़कर सुनाएंगे। साथ ही घर घर जाकर मतदाता फार्म जमा करवाएंगे।

निर्वाचन कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि मतदाता पुनरीक्षण में लगे अभिहित अधिकारी और बीएलओ को मतदाता के नाम जोडऩे और हटाने में विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए है। इसके साथ ही मतदान केंद्र अंतर्गत वार्ड में मतदाता के मृत्यु होने, विवाह होकर आने अथवा अन्यत्र जाने वालों का स्वत: संज्ञान लेकर परिवार के सदस्यों को फार्म उपलब्ध कराकर जमा कराने के निर्देश भी दिए हैं।

जिनकी आयु एक जनवरी 2020 को 18 वर्ष पूरी होने को है उनके नाम मतदाता सूची जोडऩे के लिए जन्म तिथि के सत्यापन के लिए 10वीं की अंकसूची अथवा अन्य जन्म सम्बन्धी प्रमाण पत्र का अवलोकन करने कहा गया है।

‘गरुड़ ऐप’ का लिया जा जा रहा सहयोग

वर्ष 2022 में प्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं। इसके मद्देनजर हर बूथ पर युवाओं के वोट बढ़ाने, संशोधन करने, मृतकों और गांव छोड़कर जा चुके लोगों के नाम काटने के लिए अब गरुड़ एप (Voter List) पर ही आवेदन किया जा रहा है। ऐसे सभी मतदान केन्द्रों में ‘गरूड़ एप’ के माध्यम से मतदान केन्द्र का आक्षांश-देशांश, मतदान केन्द्रों में उपलब्ध न्यूनतम सुविधाओं की फोटो इस एप में बूथ लेबल अधिकारी द्वारा कैप्चर किया जाएगा। एकीकृत मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन एक नवम्बर 2021 को किया जाएगा। दावा आपत्ति के लिए एक नवम्बर से 30 नवम्बर तक की अवधि निर्धारित की गई है।

एक नवंबर से शुरू हुआ सर्वे

बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा 1 नवम्बर 2021 से सर्वे का कार्य किया जा रहा है। मतदाता सूची (Voters List) में नाम जोडऩे एवं विलोपित करने तथा संशोधन का कार्य भारत निर्वाचन आयोग के सॉफ्टवेयर-मोबाईल एप (एनवीएसपी), वोटर हेल्पलाईन मोबाईल एप के माध्यम से भी किया जा रहा है। इसके अलावा गरूड़ एप में बीएलओ के माध्यम से नाम जोडऩे एवं विलोपित करने तथा संशोधन का कार्य किया जाएगा।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *