Sowing of Kharif Crops in CG : 43 लाख हेक्टेयर से ज्यादा में हो चुकी फसलों की बुवाई
रायपुर/नवप्रदेश। Sowing of Kharif Crops in CG : कृषि विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 7 सितम्बर तक धान, अन्य अनाज के फसलों सहित तिलहन और साग-सब्जी की बुआई 43 लाख 2 हजार 440 हेक्टेयर में हो चुकी है, जो कि चालू खरीफ सीजन के लिए निर्धारित बोआई के लक्ष्य का 89 प्रतिशत है।
फसलों की बुआई का अंतिम चरण
राज्य में खरीफ फसलों की बुआई का अंतिम चरण (Sowing of Kharif Crops in CG) की ओर है। अब तक राज्य में 34 लाख 74 हजार 610 हेक्टेयर में धान, 2 लाख 98 हजार 350 हेक्टेयर में मक्का, कोदो-कुटकी और रागी, 2 लाख 52 हजार 150 हेक्टेयर में दलहन, 1 लाख 17 हजार 820 हेक्टेयर में तिलहन तथा 1 लाख 59 हजार 510 हेक्टेयर रकबे में साग-सब्जी एवं अन्य फसलों की बुआई पूरी कर ली गई है।
राज्य में खरीफ सीजन 2022 में 48 लाख 20 हजार हेक्टेयर रकबे में खरीफ फसलों की बुआई का लक्ष्य है, जिसमें 33 लाख 60 हजार 500 हेक्टेयर में धान, 4 लाख 60 हजार 780 हेक्टेयर में मक्का सहित कोदो-कुटकी, रागी की फसलें, 4 लाख 48 हजार 180 हेक्टेयर में दलहन, 2 लाख 67 हजार 700 हेक्टेयर में तिलहन तथा 2 लाख 82 हजार 850 हेक्टेयर में साग-सब्जी एवं अन्य फसलों की खेती का लक्ष्य निर्धारित है।
धान की बोता-बोनी बंफर
निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध अब तक धान की बोता-बोनी 24 लाख 87 हजार 270 हेक्टेयर में की जा चुकी है, जो कि निर्धारित लक्ष्य का 111 प्रतिशत है। इसी तरह राज्य में 9 लाख 87 हजार 340 हेक्टेयर में धान का रोपा लगाया गया है, जो निर्धारित लक्ष्य का 88 प्रतिशत है। धान की बोता और रोपा बोनी को मिलाकर कुल 34 लाख 74 हजार 610 हेक्टेयर में धान की बुआई हो चुकी है, जो कि चालू खरीफ सीजन के लिए धान की बोनी के लक्ष्य का 103 प्रतिशत है।
राज्य में मक्का बुआई 2 लाख 14 हजार 180 हेक्टेयर में, कोदो-कुटकी 65 हजार 260 हेक्टेयर में तथा रागी की बोनी 18 हजार 910 हेक्टेयर में हुई है, जो कि 4 लाख 60 हजार 780 हेक्टेयर के निर्धारित लक्ष्य का 65 फीसद है। दलहन फसलों के अंतर्गत अरहर की बोनी एक लाख 18 हजार 710, मूंग की 15 हजार 900, उड़द की 01 लाख 15 हजार 370 तथा कुल्थी की बोनी 2170 हेक्टेयर में हो चुकी है, जो कि दलहनी फसलों के लिए निर्धारित 4 लाख 48 हजार 180 हेक्टेयर के बोनी के लक्ष्य का 56 प्रतिशत है।
52 हजार हेक्टेयर से ज्यादा मूंगफली की बुवाई
इसी तरह खरीफ सीजन 2022 में 7 सितम्बर तक राज्य में 52 हजार 790 हेक्टेयर में मूंगफली, 21 हजार 60 हेक्टेयर में तिल, 42 हजार 110 हेक्टेयर में सोयाबीन, 1860 हेक्टेयर में रामतिल, सूरजमुखी एवं अरण्डी तिल की बोनी होई है, जो कि बोनी के लक्ष्य का 44 फीसद है। साग-सब्जी एवं अन्य फसलों की बोनी एक लाख 60 हजार हेक्टेयर में की गई है, जो निर्धारित लक्ष्य का 56 प्रतिशत (Sowing of Kharif Crops in CG) है।