द. कोरिया के सिओल शहर पहुंची छत्तीसगढ़ की बेटी पुष्पलता |

द. कोरिया के सिओल शहर पहुंची छत्तीसगढ़ की बेटी पुष्पलता

South Korea Of Seoul city Chhatisgarh's daughter Puspalata Sahu reached ...

Puspalata Sahu

  • अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी

किरंदुल (नवप्रदेश)। दंतेवाड़ा Dantewada की बिटिया और प्रदेश महासचिव पुष्पलता साहू puspalata sahu 7 दिवसीय कार्यक्रम के लिए सिओल Seoul city पहुंच गई है।

भारत की तरफ से एकमात्र पुष्पलता साहू puspalata sahu ने यह गौरवशाली स्थान प्राप्त किया है कि वे दक्षिण कोरिया South Korea के सिओल शहर में होने वाले अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन के इस कार्यक्रम में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।

दुनिया भर के 20 देशो से आये इस कार्यक्रम में भारत की ओर से पुष्पलता साहू puspalata sahu प्रतिनिधित्व करेगी। सिओल, दक्षिण कोरिया South Korea में भारत की तरफ से पुष्पलता साहू को विभिन्न मुद्दों पर भारत का प्रतिनिधित्व करना है ।

उक्त कार्यक्रम में त्रिपक्षीय वार्ता, सामाजिक संवाद एवं सामूहिक सौदेबाजी के इन विषयों पर प्रकाश डालेंगी और इन विषयों के संदर्भ में भारत से संबंधित अपनी विचारो को व्यक्त करेंगी । 21 से 27 जुलाई तक चलने वाले इस कार्यक्रम में पुष्पलता साहू puspalata sahu ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर समूचे दंतेवाड़ा एवं बस्तर का मान सम्मान बढ़ाया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed