भारत का सीरीज पर कब्जा, द. अफ्रीका को पारी व 137 रन से हराया

भारत का सीरीज पर कब्जा, द. अफ्रीका को पारी व 137 रन से हराया

south africa, series, india wins, navpradesh

indian team celebrates victory

पुणे/नवप्रदेश। दक्षिण अफ्रीका (south africa) के साथ खेली जा रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज (series) भारत (india) ने जीत (wins) ली है। पुणे में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने मेहबान टीम (south africa team) को पारी व 137 रन से हरा दिया।

भारत (india) ने अपनी पहली पारी पांच विकेट के नुकसान पर 601 रन पर घोषित की थी, जबकि दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 275 रन पर सिमट गई थी। इसके बाद मेजबान टीम के कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका को फॉलोऑन खिलाने का फैसला किया। साउथ अफ्रीका की टीम (south africa team) चौथे दिन दूसरी पारी खेलते हुए 67.2 ओवर में 189 रन पर सिमट गई। इस तरह भारत ने india) सीरीज (series) पर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *