BIG BREAKING : Sonu Sood की एक और दरियादिली, अब देंगे एक लाख…
मुंबई/ए.। बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (sonu sood) एक और दरियादिली का काम करने जा रहे है। सोनू सू अब एक लाख प्रवासियों (migrants) को नौकरी (job) देंगे। उन्होंने इसका इंतजाम भी कर लिया है।
बता दें कि सोनू सूद (sonu sood) लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों को अपने खर्च पर उनके गांवोंं तक छोडऩे के लिए बसों का इंतजाम समेत अन्य परोपकार के कामों से सुर्खियों में आए थे। और उनका यह परोपकार का काम अब भी जारी है। सोनू सूद अब प्रवासियों (migrants) के लिए नौकरी (job) का इंतजाम करने वाले हैं।
सोनू सूद (sonu sood) ने अपने जन्मदिन यानी 30 जुलाई को तीन लाख नौकरियों का ऐलान किया था। अब उन्होंने एईपीसी के साथ साझेदारी कर एक लाख लोगों को नौकरियां देने का वादा किया है।
सोनू सूद ने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर दी है।
ट्वीट कर दी जानकारी
सोनू ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘जहां चाह, वहां राह! मेरे प्रवासी भाइयों के लिए मैंने अब की एईपीसी के साथ साझेदारी। प्रवासीरोजगारडॉटकॉम के माध्यम से देश भर की ‘अपैरल मैम्युफैक्चरिंग और एक्सपोर्ट कंपनियोंÓ में एक लाख नौकरियां देने का बड़ा वादा। धन्यवाद, जय हिंद।’
जन्म दिन पर 3 लाख नौकरियों का ऐलान कर ये लिखा था
इससे पूर्व सोनू सूद ने अपने जन्मदिन पर ट्वीट कर लिखा था, ‘मेरे जन्मदिन के अवसर पे मेरे प्रवासी भाइयों के लिए प्रवासीरोजगारडॉटकाम का तीन लाख नौकरियों के लिए मेरा करार। ये सभी अच्छे वेतन, पीएफ, ईएसआई और अन्य लाभ प्रदान करते हैं। धन्यवाद एईपीसी, सीआईटीआई, ट्राईडेंट, क्वैश कॉर्प, एमेजन, सोडेक्शो, अर्बन कंपनी, पोर्टिया और अन्य सभी का।’