BIG BREAKING : एक लाख लोगों के लिए नौकरी का इंतजाम कर रहे सोनू सूद, ले आए… |

BIG BREAKING : एक लाख लोगों के लिए नौकरी का इंतजाम कर रहे सोनू सूद, ले आए…

sonu sood drive from employment, sonu sood launch app fro employment,

sonu sood drive from employment, sonu sood launch app fro employment,

Sonu Sood drive for employment : सोनू ने यह खुशखबरी सोशल मीडिया पर शेयर की है

मुंबई। Sonu Sood Drive for Employment : बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद एक लाख लोगों के लिये नौकरी का इंतजाम करने जा रहे हैं। सोनू सूद ने देश भर में ही नहीं बल्कि विदेशों में फंसे लोगों को भी अपने घर तक पहुंचने में उनकी काफी मदद की। अब सोनू सूद देश के लाखों लोगों के लिए नौकरी का भी इंतजाम कर रहे हैं।

सोनू सूद (Sonu Sood Drive For Employment) ऐसे ही लोगों के लिए रोजगार का ऐप लेकर हाजिर हुए हैं। सोनू ने यह खुशखबरी सोशल मीडिया पर शेयर की है। सोनू सूद ने नई नौकरी के अवसर लिखते हुए अपना यह महत्वाकांक्षी प्लान लोगों से ट्विटर पर शेयर किया है।

इस ट्वीट में सोनू सूद ने बताया है कि उन्होंने एक लाख लोगों के लिए नौकरी का इंतजाम किया है। साथ ही इस ट्वीट में उन्होंने यह भी बताया है कि अपने इस काम के जरिए वह अगले 5 साल के अंदर करीब 10 करोड़ लोगों की जिंदगी बदलने की प्लानिंग कर रहे हैं।

सोनू सूद ने लिखा, ‘नया साल, नई उम्मीदें, नई नौकरी के अवसर…. और उन अवसरों को आपके करीब लाते, नए हम। प्रवासी रोजगार अब है गुडवर्कर। आज ही गुडवर्कर एप्लिकेशन को डाउनलोड करें और बेहतर कल की उम्मीद करें…Ó

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *