sonia gandhi संबंधी खबर वाट्सएप पर की शेयर, कलेक्टर ने की ये कार्रवाई
रायपुर/नवप्रदेश। सोनिया गांधी (sonia gandhi) के खिलाफ किसी अखबार में छपी खबर की कटिंग (news cutting) को वाट्सएप पर शेयर (whats app share) करना बालोद जिले के ( balod deputy engineer suspend) के एक उपअभियंता को महंगा पड़ गया।
मान गईं सोनिया, कुछ मिनटों बाद शिवसेना कर रही सरकार बनाने का दावा
बालोद (balod deputy engineer suspend) के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने उप अभियंता कृपा राम बर्मन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन के दौरान उनका मुख्यालय कार्यालय मुख्य नगरपालिका अधिकारी, नगर पालिका परिषद बालोद रहेगा।
डौंडी नगर पंचायत के उप अभियंता कृपा राम बर्मन ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (sonia gandhi) को लेकर किसी अखबार में प्रकाशित खबर की कटिंग (news cutting) को अपने वाट्सएप अकाउंट से डौंडी के लोकस वाट्सएप ग्रुप ‘गूगल ग्रप’ पर शेयर (whats app share) किया था।
इसीको लेकर बालाेद कलेक्टर ने उन पर कार्रवाई की है। इस संबंध का आदेश भी जारी कर दिया गया है। इसमें कहा गया है कि कृपा राम बर्मन ने अपने वाट्सएप अकाउंट से राजनीतिक व अन्य प्रकार के राजनेताओं के विरुद्ध टिप्पणी (whats app comment) है। कृपा बर्मन का यह आचरण आचरण छत्तीसढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के विपरीत है।