Sonia Gandhi mother passes away : सोनिया गांधी की मां पाउलो माइनो का 97 साल की उम्र में निधन

Sonia Gandhi mother passes away : सोनिया गांधी की मां पाउलो माइनो का 97 साल की उम्र में निधन

Sonia Gandhi,

नई दिल्ली, नवप्रदेश। सोनिया गांधी की मां पाउलो माइनो का शनिवार, 27 अगस्त 2022 को इटली में अपने घर पर निधन हो गया। उनकी उम्र 97 साल थी। पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने ट्वीट कर बताया।

ट्विटर में उन्होने लिखा कि “उनका अंतिम संस्कार कल यानी 30 अगस्त को किया गया। राहुल गांधी अपनी नानी के काफी करीब थे। उन्हें जब भी मौका मिलता था वह नानी से मिलने इटली पहुंच जाते थे।“

You may have missed