मान गईं सोनिया, कुछ मिनटों बाद शिवसेना कर रही सरकार बनाने का दावा |

मान गईं सोनिया, कुछ मिनटों बाद शिवसेना कर रही सरकार बनाने का दावा

sonia gandhi, forming government, shivsena, support, give,

congress interim chief sonia gandhi

मुंबई/नवप्रदेश। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (sonia gandhi) ने महाराष्ट्र में सरकार बनाने (forming government) के लिए शिवसेना (shivsena) को समर्थन (support) दे दिया (give) है। दूसरी ओर एनसीपी ने भी शिवसेना का समर्थन दे दिया है। यानी अब महाराष्ट्र में शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनेगी।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोनिया गांधी (sonia gandhi) ने एनसीपी चीफ शरद पवार से बात करने के बाद शिवसेना (shivsena) को समर्थन (support) देने (give) का निर्णय ले लिया है। सूत्रों के हवाले से यह जानकारी भी सामने आई है कि शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री होंगे।

उद्धव ठाकरे के नाम पर कांग्रेस व एनसीपी के बीच सहमति बन गई है। इस बीच कांग्रेस के 44 विधायकों के समर्थन का पत्र लेकर शिवसेना विधायक आदित्य ठाकरे व अन्य नेता राजभवन की ओर निकल गए। एनसीपी ने भी अपने 54 विधायकों के समर्थन संबंधी पत्र शिवसेना को सौंप दिया। यह पत्र एनसीपी की ओर से राजभवन को फैक्स कर दिया है। कांग्रेस शिवसेना-कांग्रेस की सरकार को बाहर से समर्थन करेगी। कुछ ही समय में शिवसेना की ओर से सरकार बनाने (forming government) का दावा पेश किया जाएगा।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *