आज से दो दिवसीय दौरे पर यूपी में सोनिया

आज से दो दिवसीय दौरे पर यूपी में सोनिया

रायबरेली । संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की अध्यक्ष सोनिया गांधी सोमवार को उत्तर प्रदेश के अपने दो दिवसीय दौरे पर आएंगी। कांग्रेस मीडिया समिति के अध्यक्ष इंद्रेश विक्रम सिंह ने बताया कि श्रीमती गांधी अपनी बेटी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ 22 अप्रैल को अपराह्न दो बजे फुरसतगंज हवाई अड्डे पहुंचेंगी। उसके बाद वह नहर कोठी में तिलोई विधानसभा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगी।
उन्होंने बताया कि इसके बाद श्रीमती गांधी भुएमऊ गेस्ट हाउस पहुंचेंगी और प्रियंका रायबरेली जिले के अमावां ब्लॉक और मेजरगंज में जनसभा करेंगी। इसके बाद वह भुएमऊ गेस्ट हाउस में ठहरेंगी। सिंह ने बताया 23 अप्रैल की सुबह प्रियंका अमेठी के लिए निकलेंगी। वहीं श्रीमती गांधी भुएमऊ में पार्टी कार्यकर्ताओं तथा कुछ अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *