सोनाक्षी की फिल्म को पहले सेक्स एक्सपर्ट देखगा फिर होगी सुनवाई

सोनाक्षी की फिल्म को पहले सेक्स एक्सपर्ट देखगा फिर होगी सुनवाई

Sonakshi's film first Sex Expert Will see hearing again

Sonakshi's film first Sex Expert Will see hearing again

दिल्ली हाई कोर्ट Delhi High Court ने कहा ‘खानदानी शफाखाना ‘Khandaani Shafakhana’ फिल्म को रिलीज से पहले दिल्ली बेस्ड सेक्सॉलजिस्ट Sexologist को दिखाई जाए, जिन्होंने फिल्म पर उनके पेशे को बदनाम करने का आरोप लगाया है।

जस्टिस राजीव सहाय एंडला ने यह फिल्म सेक्सॉलजिस्ट Sexologist को 26 जुलाई को दिखाने को कहा है ताकि यदि वाकई में उनकी छवि को किसी तरह के नुकसान पहुंचने की बात सामने आती है तो 29 जुलाई की इस पर सुनवाई की जा सके। दंबग से फिल्मी पर्दे पर आई सोनाक्षी सिन्हा इस फिल्म में लीड रोल में नजर आएगी। जो कि Khandaani Shafakhana 2 अगस्त को रिलीज़ हो रही है।

निर्देश जारी करते हुए कोर्ट ने कहा कि ट्रेलर समेत फिल्म से जुड़ी जो भी मौजूद चीजें हैं उसे देखने के बाद पहली नजर में ऐसा नहीं लगता कि शिकायतकर्ता सेक्सॉलजिस्ट Sexologist विजय एब्बॉट की छवि को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया है। प्रथम दृष्टि में कोर्ट का यह भी मानना है कि फिल्म में किसी ट्रेडमार्क का भी कोई उल्लंघन नहीं किया गया है जैसा कि एब्बॉट ने दावा किया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *