Sonakshi Sinha Pregnancy News : प्रेग्नेंसी नहीं, ओवरईटिंग का इश्क़ है…!सोनाक्षी ने जहीर संग शेयर की चैट…तोड़ी अफवाहों की चेन…

मुंबई, 4 जुलाई| Sonakshi Sinha Pregnancy News : बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों ना सिर्फ अपनी फिल्मों को लेकर बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म था, लेकिन एक्ट्रेस ने अब इन सभी अफवाहों पर न सिर्फ हँसते हुए प्रतिक्रिया दी है, बल्कि अपने पति जहीर इकबाल के साथ हुई मजेदार चैट भी सार्वजनिक की है।
तो क्या सोनाक्षी सच में मां बनने वाली हैं?
नहीं। सोनाक्षी ने स्पष्ट कर दिया कि वह प्रेग्नेंट नहीं हैं। दरअसल, उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर जहीर के साथ अपनी व्हाट्सएप चैट का स्क्रीनशॉट शेयर (Sonakshi Sinha Pregnancy News)किया, जिसमें जहीर बार-बार खाने को लेकर पूछ रहे थे। इस पर मजाकिया अंदाज़ में सोनाक्षी ने लिखा:
“यही वजह है कि सबको लग रहा है मैं प्रेग्नेंट हूं… इसे बंद करो जहीर!”
इस चैट से साफ है कि यह सिर्फ ‘ओवरफीडिंग’ और कपल की मस्ती है, कोई बेबी न्यूज नहीं!
फिल्मों में सोनाक्षी की अगली एंट्री
सोनाक्षी अब साउथ की फिल्म इंडस्ट्री में भी धमाल मचाने को तैयार हैं। उनकी अगली फिल्म ‘निकिता रॉय एंड द बुक ऑफ डार्कनेस’, एक सुपरनैचुरल थ्रिलर (Sonakshi Sinha Pregnancy News)है जिसे उनके भाई कुश एस सिन्हा निर्देशित कर रहे हैं। यह फिल्म 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
कपल गोल्स का नया मतलब: प्यार में भी हाजमोला ज़रूरी है!
जहीर और सोनाक्षी की चैट सिर्फ एक मजेदार झलक ही नहीं, बल्कि इस बात का भी इशारा है कि सेलिब्रिटी कपल्स भी आम ज़िंदगी जैसी ही बातों से गुजरते हैं। प्यार, मज़ाक और थोड़ी बहुत खाने की टेंशन—यही है असली रिलेशनशिप रियलिटी!