Son Thrown In Sea : समुद्र में फेंका पिता ने अपने मासूम बेटे को, जानिए आखिर क्यों किया पिता ने ऐसा
नई दिल्ली, नवप्रदेश। सोशल मीडिया पर एक वीडियो जोरों से वायरल हो रहा है। जहां एक पिता अपने बेटे के शव को समुद्र में फेंक देता है। इस वीडियो को देखकर लोग कई सवाल उठा (Son Thrown In Sea) रहे हैं। लेकिन सच्चाई जानकर आपका दिल पसीज जाएगा। जानिए इस वीडियो की पूरी सच्चाई…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई तुर्की प्रवासी नाव से समुद्र के रास्ते इटली के लिए निकले थे, लेकिन रास्ते में पीने का पानी और खाना खत्म हो गया, जिससे कुछ लोग यह झेल नहीं कर पाए और उनकी मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक, नाव पर कुल 6 लोगों की मौत (Son Thrown In Sea) हो गई, जिसमें तीन बच्चे और तीन औरतें थीं। ऐसा बताया जा रहा है कि समुद्र में बच्चे को फेंकने वाला सीरिया का रहने वाला है और यह शख्स अवैध तरीके से अपने फैमिली के साथ इटली जा रहा था। हालांकि, बीच में ऐसी घटना हुई कि उसने अपने बेटे को ही खो दिया।
पिछले महीने 27 अगस्त को करीब 32 प्रवासी तुर्की के अंताल्या शहर से इटली के पोजालो जाने के लिए निकले, लेकिन सफर की दूरी का किसी को भी अंदाजा नहीं था और खाने-पीने की किल्लत हो गई।
इतना ही नहीं, तेल भी खत्म होने लगा और नाव पर मौजूद लोगों की हालत खराब होने (Son Thrown In Sea) लगी। भूख-प्यास की वजह से कुछ लोगों ने समुद्र का पानी भी पी लिया,
जिसकी वजह से बॉडी डिहाइड्रेट हो गई। यही वजह है कि इस दौरान 6 लोगों की जान चली गई। जानकारी के लिए बता दें सीरिया और तुर्की के सीमाएं मिली हुई हैं।