Son of DSP : DSP चंद्रप्रकाश तिवारी का बेटा बताकर दिखाने लगा धौंस…फिर पब्लिक बोले…?

Son of DSP : DSP चंद्रप्रकाश तिवारी का बेटा बताकर दिखाने लगा धौंस…फिर पब्लिक बोले…?

Son of DSP: DSP Chandraprakash Tiwari's son started showing bullying...then the public said...?

Son of DSP

रायपुर/नवप्रदेश Son of DSP : पिछले दिनों दुर्ग में एसपी के सामने खुद को डीएसपी का बेटा बताने वाले मोटर साइकिल सवार लड़के का वीडियो जमकर वायरल हुआ था। डीएसपी का बेटा बताने वाले लड़के को एसपी अभिषेक पल्लव ने जमकर लताड़ा भी था। अब रायपुर में भी डीएसपी का बेटा बताकर गुंदागर्दी करने का एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है। वीडियो में आरोपी युवक ऑटो पर मारने के लिए एक बड़ा सा पत्थर हाथ में उठाए हुआ है। युवक की इस हरकत को देख लोगों ने जब उसेे रोका तो आरोपी खुद को डीएसपी चंद्रप्रकाश तिवारी का बेटा बताकर धौंस दिखाने लगा।

दरअसल, वीडियो में दिखाई दे रहे लड़के का नाम आशुतोष सिंह है और उसका DSP चंद्रप्रकाश से किसी तरह का कोई रिश्ता नहीं है। आशुतोष की मां कॉन्स्टेबल है। आज सुबह आशुतोष सिंह अपनी एक्टिवा से मौदहापारा की ओर निकाला था। इस दौरान उसकी स्कूटी एक ऑटो से टकरा गई। इस बात से आक्रोशित आशुतोष स्कूटी से उतरकर सवारी भरे ऑटो में पत्थर मारने लगा। आसपास के लोगों ने जब उसे ऐसा करने से रोका तो धौंस दिखाते हुये खुद को डीएसपी का लड़का बताने लगा। पुलिस को जैसे ही इसकी जानकारी मिली तो उसे मौदहापारा थाने लाया गया। आरोपी के खिलाफ 151/107,116(3) के तहत कार्रवाई कर SDM न्यायालय पेश किया गया।

बता दें कि ऐसा ही एक वीडियो दुर्ग जिले से भी सामने आया था। यहां पर जब एसपी अभिषेक पल्लव सड़क पर यातायात का जायजा लेने निकले थे। इस दौरान एक युवक बिना हेल्मेट के उनके सामने आ गया। एसपी ने जब उससे पूछा कि हेल्मेट कहां हैं तो उसने खुद को डीएसपी का बेटा (Son of DSP) बताकर रौब दिखाने लगा, जिसके बाद एसपी ने लड़के को जमकर फटकार लगाई थी और चालान भी कटवाया था।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *